उपचुनाव की तैयारियों में जुटे पूनियां ने दिखाया शक्ति प्रदर्शन, तीनों सीटों पर किया बीजेपी की जीत का दावा

बालाजी के धोक लगाकर सालासर और सुजानगढ़ में किया कार्यकर्ताओं को संबोधित, तीनों सीटों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों एवं कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम से राष्ट्रवाद के विचार को मजबूत करते हुए भाजपा शानदार जीत दर्ज करेगी- सतीश पूनियां

Esguhgvvqaeseob
Esguhgvvqaeseob

Politalks.News/Rajasthan. प्रदेश में तीन विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने कमर कस ली है. मंगलवार को सालासर और सुजानगढ़ में कार्यकर्ताओं को संबोधित करने पहुंचे भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने कहा कि प्रदेश में तीन विधानसभा क्षेत्रों के आगामी उपचुनाव में बीजेपी जीत दर्ज करेगी. सचिन पायलट की तर्ज पर गाड़ियों के लम्बे काफिले के साथ निकले सातीश पूनियां ने इससे पहले सालासर बालाजी मंदिर में धोक लगाकर पार्टी की जीत की कामना की.

यहां आपको बता दें, राजस्थान में सुजानगढ़, राजसमंद व सहाड़ा विधानसभा सीटों के विधायकों का अलग-अलग बीमारी के चलते निधन हो चुका है. जिसके चलते इन तीनों सीटों पर उपचुनाव होने हैं. वहीं हाल ही में दिल्ली में प्रदेश भाजपा के प्रमुख नेताओं की जेपी नड्डा से मुलाकात के दौरान सतीश पूनियां को उपचुनाव में तीनों सीटों पर जीत दर्ज करने की हिदायत दी गई है. ऐसे में पूनियां ने जोर-शोर से तैयारियों में जुट गए हैं. पूनियां ने कहा कि, ‘भाजपा ने आगामी तीन विधानसभा उपचुनाव के लिए कार्यकर्ता सम्मेलनों की शुरुआत की है. मुझे पूरा विश्वास है इन तीनों सीटों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों एवं कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम से राष्ट्रवाद के विचार को मजबूत करते हुए भाजपा शानदार जीत दर्ज करेगी.’

यह भी पढ़ें: वसुंधरा का नाम लिए बिना बोले नेता प्रतिपक्ष- प्रदेश में पूनियां या कटारिया की नहीं बीजेपी की बनेगी सरकार

भाजपा कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए सतीश पूनियां ने एक बार फिर दोहराया कि वे राज्य में एक बार कांग्रेस और एक बार भाजपा की सरकार बनने की जो परिपाटी चल रही है उसे खत्म कर भाजपा को सदैव के लिए अभेद्य और अजेय बनाने के संकल्प से काम करें. इसके साथ ही पूनियां ने कहा कि पार्टी के प्रदेश मुखिया के नाते उनकी पूरी कोशिश रहेगी कि पार्टी 2023 में प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में आए.

सतीश पूनियां ने गाड़ियों के काफिले के साथ दिखाया शक्ति प्रर्दशन
जयपुर से सुजानगढ़ की यात्रा के दौरान सतीश पूनियां के साथ करीब 145 गाड़ियां के काफिले के साथ कार्यकर्ताओं का भारी लवाजमा चल रहा था. पूनियां के इस काफिले को शक्ति प्रदर्शन के रूप में देखा जा रहा है. वहीं इस पर पूनियां ने सफाई देते हुए कहा कि यह तो कार्यकर्ताओं का प्यार है और उनके इस उत्साह को बनाए रखने के लिए वह हमेशा कार्यकर्ताओं के बीच रहेंगे, भले इसे कोई शक्ति प्रदर्शन समझे तो समझता रहे. पूनियां ने कहा कि वे भगवान के शुक्रगुजार हैं उन्हें इतने उत्साही और मेहनती कार्यकर्ताओं का सहयोग मिला है.

सतीश पूनिया ने विश्वास जताते हुए कहा कि मौजूदा राज्य सरकार की एंटी- इंकंबेंसी के चलते उन्हें कई मुद्दे दिए हैं. इसके साथ ही कार्यकर्ताओं की मजबूत टीम और बीजेपी के चुनाव प्रबंधन की रणनीति के दम पर मुझे उपचुनाव में तीनों सीटें बीजेपी के जीतने का पूरा भरोसा है.

Leave a Reply