उदयपुर वल्लभनगर से कांग्रेस विधायक गजेंद्र सिंह शक्तावत का हुआ निधन, लंबे समय से चल रहे थे बीमार, सीएम अशोक गहलोत ने जताया शोक, ट्वीट कर लिखा – कांग्रेस विधायक श्री गजेंद्र शक्तावत के असामयिक निधन पर मेरी गहरी संवेदनाएं, काफी समय से वे बीमार थे, उनके स्वास्थ्य को लेकर पिछले 15 दिन से मैं परिवारजन और डॉक्टर शिव सरीन के संपर्क में था,ईश्वर से प्रार्थना है शोकाकुल परिजनों को इस बेहद कठिन समय में सम्बल दें एवं दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें

Img 20210120 091230
Img 20210120 091230
Google search engine