पंचायत चुनाव के परिणामों पर बोले पूनियां- ना कांग्रेस की बड़ी जीत, ना भाजपा की हार’: पंचायत चुनाव पर बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां का बड़ा बयान- ‘2023 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का सूपड़ा साफ कर देगी जनता’, कांग्रेस के दावों पर भाजपा का पलटवार, पूनियां ने हार के बाद बड़े ‘इंतज़ार’ के बाद जारी किया बयान- ‘ना कांग्रेस की बड़ी जीत, ना भाजपा की हार’, 6 ज़िलों में सामने आये चुनाव परिणामों पर पूनियां ने कहा- ‘जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के जो आए हैं नतीजे, उससे यह नहीं कहा जा सकता कि जनता ने कांग्रेस सरकार की नीतियों पर लगाई है मुहर, बल्कि भाजपा, अन्य दलों और निर्दलीयों का प्रतिशत मिलाकर देखा जाए तो चुनावी क्षेत्रों की जनता ने कांग्रेस सरकार के खिलाफ ही दिया है मैंडेट, पूनियां ने पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा पर भी साधा निशाना- ‘डोटासरा चुनाव से पहले सभी 6 जिलों में कांग्रेस की जीत का ठोक रहे थे दावा, लेकिन परिणाम आने पर सभी दावे हो गए धूमिल’, पूनियां ने कांग्रेस पार्टी पर जोड़-तोड़ की राजनीति, सरकारी मशीनरी और सत्ता का दुरुपयोग करने, भाजपा प्रत्याशियों को डराने-धमकाने और झूठे केस दर्ज करवाने के भी लगाए आरोप, पूनियां ने कहा- ‘इससे पहले भी जनता ने 21 जिलों के चुनावों में कांग्रेस को दी थी करारी शिकस्त, जिसमें कांग्रेस 5 में ही बना पाई थी बोर्ड और भाजपा को 14 जिलों में जीत का मिला था आशीर्वाद’, पंचायत चुनाव में भाजपा की परफोरमेंस को लेकर निशाने पर हैं पूनियां, अपने विधानसभा क्षेत्र में भी भाजपा का बहुमत नहीं दिला पाए पूनियां

gehlot and pooniya 72 1579702569 425930 khaskhabar
gehlot and pooniya 72 1579702569 425930 khaskhabar

Leave a Reply