बीजेपी को पड़ा वोटों का टोटा, अब बताएं क्या रखें उनका नाम- पूनियां के टोटासरा वाले बयान पर प्रताप का वार: पंचायत चुनाव में कांग्रेस की बंपर जीत और बीजेपी की हार, गहलोत सरकार में कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने किया बीजेपी पर किया सियासी पलटवार, पीसीसी चीफ गोविन्द सिंह डोटासरा को ‘टोटासरा’ बोलने वाले बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां पर सियासी तंज- ‘अब पूनियां बताएं कि उनका क्या रखा जाए नाम, क्योंकि सीटों का तो बीजेपी में पड़ गया है टोटा’, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने हाल ही में पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा के लिए दिया था बयान- ‘डोटासरा 2023 में हो जाएंगे टोटासरा, क्योंकि कांग्रेस को सीटों का पड़ा जाएगा टोटा’, खाचरियावास ने कहा- ‘बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष इस तरह की कह देते हैं बड़ी-बड़ी बातें’, खाचरियावास ने बीजेपी पर जड़ा बड़ा सियासी आरोप- ‘बीजेपी हिन्दू, मुसलमान, सिख, इसाई को बांटकर लेना चाहती है वोट, दो बार मोदी के चेहरे पर बीजेपी ने देश में लिए वोट, लेकिन बीजेपी ने चुनाव में किए थे जो वादे, उसके उलट किया काम काम, बीजेपी की खुल गई है पोल, अब न तो वो चेहरा चलेगा और न ही बीजेपी के काम, बीजेपी का पकड़ा गया है झूठ, इसलिए हर चुनाव में हार रही बीजेपी

320 214 10097306 thumbnail 3x2 jai
320 214 10097306 thumbnail 3x2 jai

Leave a Reply