UP में आखिरी चरण का मतदान संपन्न, 5 बजे तक हुई 54% वोटिंग, 10 मार्च को आएंगे 5 राज्यों के नतीजे: उत्तरप्रदेश में सातवें और आखिरी चरण का मतदान संपन्न, शाम 5 बजे तक 54.18% हुई वोटिंग, पूर्वांचल में 9 जिलों की 54 विधानसभा सीटों पर हुई वोटिंग, सबसे ज्यादा चंदौली में 59.59% हुई वोटिंग, आजमगढ़ में सबसे कम 52.34% हुई वोटिंग, यूपी चुनाव में गुजरात पुलिस की ड्यूटी को लेकर मचा हंगामा, किसान नेता योगेंद्र यादव ने एक वीडियो किया ट्वीट, इसमें गुजरात पुलिस का एक जवान कह रहा है कि आएगा तो योगी ही, यादव ने इस वीडियो को चुनाव आयोग को किया टैग, लिखा- ‘देखिए! गुजरात पुलिस यूपी में कराने आई थी चुनाव’ वीडियो वायरल होने के बाद योगी ही आएंगे…कहने वाले गुजरात पुलिस के जवान को हटाया गया ड्यूटी से, मिर्जापुर पुलिस ने दी जानकारी, आजमगढ़ में सिधारी थाना क्षेत्र के सरफुद्दीनपुर गांव में सपा-भाजपा के कार्यकर्ताओं में हुई झड़प

UP में आखिरी चरण का मतदान संपन्न
UP में आखिरी चरण का मतदान संपन्न
Google search engine