ABP और सी वोटर का उत्तराखंड का एग्जिट पोल, उत्तराखंड में कांग्रेस को लीड, आप नाकाम: उत्तराखंड को लेकर ABP और सी वोटर का एक्जिट पोल, भाजपा को 26 से 32 सीट का अनुमान, कांग्रेस को 32 से 38 सीट मिलने का अनुमान, वहीं दमखम ठोकने वाली आम आदमी पार्टी को 2 सीट मिलने का अनुमान, उत्तराखंड में बहुमत के लिए चाहिए 36 सीटें, फिलहाल भाजपा की सरकार है उत्तराखंड में, पुष्कर सिंह धामी है देवभूमि के सीएम, भाजपा ने इस पांच साल में 3 बार बदले हैं सीएम, इसके चलते भाजपा को होता दिख रहा नुकसान

ABP और सी वोटर का उत्तराखंड का एग्जिट पोल
ABP और सी वोटर का उत्तराखंड का एग्जिट पोल
Google search engine