पॉलिटॉक्स न्यूज. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को मध्य प्रदेश के रीवा शहर में एक सोलर प्लांट का उद्घाटन किया. पीएम मोदी ने रीवा के सोलर प्लांट को एशिया का सबसे बड़ा सोशल प्लांट बताया था. अब इस घटनाक्रम पर भी सियासत गर्माती जा रही है. शुरुआत राहुल गांधी ने की. उन्होंने एक शब्द का ट्वीट करते हुए पीएम मोदी को ‘असत्याग्रही’ कहा. फिर मोर्चा कांग्रेस ने संभाल लिया और बीजेपी सरकार पर हमला करना शुरु कर दिया. इसके बाद बीजेपी भी मैदान में आई और कांग्रेस नेतृत्व को ‘मंदबुद्धि’ तक कह दिया. अब बात शीर्ष नेतृत्व पर आई तो वरिष्ठ नेता कहां चुप रहने वाले थे. इस बार बारी थी दिग्विजय सिंह की जिन्होंने पीएम मोदी पर अटैक करते हुए उन्हें अज्ञानी कह दिया. दिग्गी राजा के मोर्चा संभालने के बाद एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह भी सोलर प्लांट के इस दंगल में कूद पड़े.
यह भी पढ़ें: एमपी में मंत्रियों के विभागों में हो रही देरी पर बोले जीतू पटवारी- मलाईदार विभागों के लिए लड़ रहीं हैं बिल्लियां
दरअसल पीएम मोदी ने रिवा सोलर प्लांट की शुरुआत करते हुए कहा कि रीवा ने वाकई इतिहास रच दिया है. रीवा की पहचान मां नर्मदा के नाम से और सफेद बाघ से रही है. अब इसमें एशिया के सबसे बड़े सोलर पावर प्रोजेक्ट का नाम भी जुड़ गया है.
आज रीवा ने वाकई इतिहास रच दिया है।
रीवा की पहचान मां नर्मदा के नाम से और सफेद बाघ से रही है।
अब इसमें एशिया के सबसे बड़े सोलर पावर प्रोजेक्ट का नाम भी जुड़ गया है: PM @narendramodi dedicating Rewa Ultra Mega Solar Power project to the Nation— PMO India (@PMOIndia) July 10, 2020
इस पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने शनिवार सुबह एक शब्द में ‘असत्याग्रही’ पोस्ट कर ट्वीटर पर जंग की शुरुआत कर दी.
असत्याग्रही! https://t.co/KL4aB5t149
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 11, 2020
इसके बाद कांग्रेस पार्टी ने मोर्चा संभालते हुए ट्वीट किया, ‘मोदी के झूठ में हुई बढ़ोतरी. रीवा के सोलर पार्क को एशिया का सबसे बड़ा प्लांट बताया.’ ट्वीट में कांग्रेस ने जोधपुर, पवागढ़ा कर्नाटक, कुरनूल आंध्र प्रदेश में सोशल पार्क का उदाहरण देते हुए कहा कि ये सब इतने बड़े हैं और रीवा प्लांट केवल 750 मेगावॉट का है.
मोदी के झूठ में हुई बढ़ोतरी,
— रीवा के सोलर पार्क को बताया सबसे बड़ा;सच ये है-
1- 2245 MW जोधपुर, राजस्थान
2- 2000 MW पवागढ़ा, कर्नाटका
3- 1000 MW कुरनूल, आंध्र प्रदेश
4- 750 MW रीवा, मध्य प्रदेशमोदी जी,
धीरे-धीरे सच बोलने की प्रैक्टिस क्यों नहीं करते..?#असत्याग्रही_मोदी— MP Congress (@INCMP) July 11, 2020
ट्वीट के अंत में तंज कसते हुए कांग्रेस ने लिखा, ‘मोदी जी, धीरे-धीरे सच बोलने की प्रैक्टिस क्यों नहीं करते..?’
यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में अपराधियों की ‘दासी’ व अपराधों की ‘बंधक’ बन गई है कानून व्यवस्था
इसके बाद भाजपा ने भी पलटवार करते हुए ट्वीट किया और लिखा, ‘जब किसी पार्टी की कमान मंदबुद्धियों के हाथ में आ जाती है तो क्या पूरी पार्टी मंदबुद्धि हो जाती है?’
जब किसी पार्टी की कमान मंदबुद्धियों के हाथ में आ जाती है तो क्या पूरी पार्टी मंदबुद्धि हो जाती है?
सोलर प्लांट से सोलर पार्क की तुलना करना वैसा ही है, जैसे किसी देश से महाद्वीप की तुलना करना…
वैसे यह भी आपको समझ नहीं आएगा इसलिए साथ में ग्राफिक संलग्न है। https://t.co/ASS1tz6l3Y pic.twitter.com/u0cO41valM
— BJP MadhyaPradesh (@BJP4MP) July 11, 2020
ट्वीट में बीजेपी ने लिखा कि सोलर प्लांट से सोलर पार्क की तुलना करना वैसा ही है, जैसे किसी देश से महाद्वीप की तुलना करना. सोलर पार्क और सोलर प्लांट में फर्क समझाने के लिए बीजेपी ने एक फोटो भी अटैच की.
अब कांग्रेस को बैकफुट पर आते कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कैसे देख सकते थे. अबकी बार ट्वीट वॉर की कमान संभाली दिग्गी राजा ने. एमपी के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने पीएम मोदी की एक गलती पकड़ते हुए ट्वीट कर लिखा, ‘मोदी जी ने नर्मदा जी के तट पर रीवा को बसा दिया!! इन्हें कौन समझाए ‘रेवा’ मां नर्मदा का नाम है और ‘रीवा’ शहर है जो कि नर्मदा जी से कोसों दूर है.’
मोदी जी ने नर्मदा जी के तट पर रीवा को बसा दिया!! इन्हें कौन समझाए “रेवा” मॉं नर्मदा का नाम है व “रीवा” शहर है जो कि नर्मदा जी से कोसों दूर है। “ENTIRE POLITICAL SCIENCE” विषय के PG मोदी जी को ना इतिहास ना भूगोल ना विज्ञान और ना सनातन धर्म का कोई ज्ञान है। वाह मोदी जी वाह!! pic.twitter.com/LrdFS8YJJx
— digvijaya singh (@digvijaya_28) July 11, 2020
दिग्गी राजा ने आगे लिखा कि ENTIRE POLITICAL SCIENCE विषय के PG मोदी जी को ना इतिहास ना भूगोल ना विज्ञान और ना सनातन धर्म का कोई ज्ञान है. वाह मोदी जी वाह!!
अब बात प्रदेश की राजनीति से होते हुए प्रधानमंत्री पर आ गई तो मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह कहां चुप रह जाते. जवाब देते हुए शिवराज सिंह ने राहुल गांधी को युवा नेता कहते हुए झूठा नेता भी कहा. उन्होंने ट्वीट में लिखा, ‘कांग्रेस के एक बड़े ‘युवा’ नेता जो झूठ के अलावा कुछ नहीं बोलते, उनकी पार्टी के नेताओं ने भी उनकी पाठशाला में पढ़ना शुरू कर दिया लगता है. इन कांग्रेसियों को सोलर पार्क और सोलर प्लांट का भी अंतर पता नहीं है और मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहे हैं कि फिर से सरकार बनाएंगे.’
हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi के बारे में ऐसे घिनौने विचार रखने वाले कांग्रेसियों को मैं कहना चाहता हूँ कि सच्चाई सूरज की तरह होती है। उसको आप प्लांटेड झूठ से ज़्यादा समय तक छिपा नहीं पाएँगे। अब तो बस आप पार्क में घूमें और सूर्य नमस्कार करें।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) July 11, 2020
अपने अगले ट्वीट में सीएम शिवराजसिंह ने लिखा, ‘हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में ऐसे घिनौने विचार रखने वाले कांग्रेसियों को मैं कहना चाहता हूं कि सच्चाई सूरज की तरह होती है. उसको आप प्लांटेड झूठ से ज़्यादा समय तक छिपा नहीं पाएंगे. अब तो बस आप पार्क में घूमें और सूर्य नमस्कार करें.’
सोलर पार्क और सोलर प्लांट से शुरु हुई ये सियासी बयानबाजी फिलहाल के लिए थमी हुई है लेकिन इस मुद्दे पर बयानबाजी आगे भी जारी रहने की पूरी उम्मीद की जा सकती है.