राजस्थान का बड़ा सियासी अपडेट: मुख्यमंत्री आवास पर एक बार फिर तेज हुई सियासी हलचल, मंत्रियों, विधायकों के अलावा इंटेलिजेंस के अधिकारी भी पहुंचे सीएम आवास, प्रदेश में गहलोत सरकार को अस्थिर करने की खबरों ने पकड़ा जोर, वहीं करीब 10 विधायकों के साथ सचिन पायलट से सम्पर्क नहीं होने की बात भी आ रही सामने, ये सभी विधायक बताए जा रहे हैं दिल्ली में, गहलोत सरकार में मंत्री और भरतपुर विधायक विश्वेन्द्र सिंह भी पहुंचे दिल्ली, इन विधायकों के साथ आलाकमान से मुलाकात करना चाहते हैं पायलट, कल रात अहमद पटेल से मुलाकात कर अपनी बात रखी पायलट ने, SOG का नोटिस मिलने की बात पर बताई जा रही सचिन पायलट की सरकार से नाराजगी, हालांकि पीसीसी चीफ बदले जाने और राजनीतिक नियुक्तियों में हस्तक्षेप की बात को लेकर भी खुश नहीं हैं पायलट

Cm 1567653548 618x347
Cm 1567653548 618x347

Leave a Reply