राजस्थान: बाड़ाबंदी में होने की खबरों का डीडवाना विधायक चेतन डूडी ने किया खंडन, कहा- खबरें चली चेतन डूडी बाड़ाबंदी में है, मेरी जानकारी में कोई बाड़ाबंदी थी नहीं, कोई बाड़ाबंदी रही नहीं, मेरे पास कोई फ़ोन नहीं आया की आपको यहां आना है, कांग्रेस को जब जहां जरूरत होगी मैं होऊंगा हाज़िर, मैं अपने निजी काम से पिछले 2 दिन था दिल्ली, आज अल सुबह आ गया हूं जयपुर, मैं अपने पुरखों और मेरे कार्यकर्ताओं में रखता हूं विश्वास, उन सभी ने कांग्रेस में रखा है विश्वास, मैं पूर्ण रूप से हूं कांग्रेसी, 100 टका हूं कांग्रेसी, मैं हूं किसान का बेटा सब कुछ बिकता है, लेकिन इंसान नहीं बिकता

Maxresdefault(22)
Maxresdefault(22)

Leave a Reply