नरेंद्र मोदी की मां के निधन के बाद प्रधानमंत्री के वापस काम पर लौटने पर शुरू हुई सियासत, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन का शुक्रवार को तड़के अहमदाबाद के मेहता अस्पताल में हो गया था निधन, 100 साल की हीराबेन को स्वास्थ्य संबंधी कुछ परेशानियों के चलते बुधवार को भर्ती कराया गया था अस्पताल में, दुख की इस घड़ी में पक्ष विपक्ष समेत देश-दुनिया के लगभग सभी बड़े नेताओं ने हीराबेन को श्रद्धाजंलि की अर्पित और पीएम मोदी को बंधाया ढांढस, लेकिन इस बीच समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व मंत्री आईपी सिंह ने एक ट्वीट कर खड़ा कर दिया हंगामा, आईपी सिंह ने मां के निधन के बाद सरकारी कार्यक्रम में शामिल होने पर पीएम मोदी पर किया कटाक्ष, यही नहीं आईपी सिंह ने तो पीएम मोदी के हिंदू होने पर ही खड़ा कर दिया सवाल, सपा नेता आईपी सिंह ने ट्वीट कर कहा- एक वो हिंदू बेटा जिसने सभी हिंदू संस्कारों का मान रखते हुए तेरहवीं तक सब कुछ त्याग पिता की आत्मा को शांति हेतु किया पाठ, एक वो बेटा जो हिंदू संस्कारों को नकारते हुए सूतक में शुभ कार्य प्रतिबंधित होने के बावजूद माँ के निधन के उपरांत सरकारी कार्यक्रम में हुआ शामिल, तो बताओ हिंदू कौन हुआ?’ आईपी सिंह ने अपने ट्वीट में एक तस्वीर भी शेयर की जिसमें एक तरफ यूपी के सीएम अखिलेश हैं तो दूसरी तरफ हैं पीएम मोदी, अखिलेश यादव की तस्वीर तब की है जब उनके पिता और सपा के मुखिया रहे मुलायम सिंह यादव का हुआ था निधन, वहीं आईपी सिंह के ट्वीट पर बीजेपी नेता स्वतंत्र देव सिंह ने दिया जवाब, कहा- ‘देश को परिवार से ऊपर रखने में कुछ गलत है क्या? सपा की ओछी मानसिकता समय-समय पर आती रहती है हम सभी के सामने, लेकिन मैं मानता हूं कि ऐसे शोक के समय में इतना गिर जाना ठीक नहीं, अखिलेश यादव अपने चापलूसों पर लगाएं लगाम