img 20221231 083822
img 20221231 083822

बीजेपी नेता और राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा सहित 35 लोगों पर मारपीट, आगजनी और जानलेवा हमले का मामला हुआ दर्ज, सवाईमाधोपुर के मलारना डूंगर थानाधिकारी राजकुमार मीणा ने बताया कि विजय कुमार सारस्वत ने दर्ज कराया है केस, विजय मंजीत चावला का अधिकृत प्रतिनिधि है, मंजीत ने मलारना डूंगर के बनास नदी क्षेत्र में ले रखी है बजरी खनन की लीज, लालसोट-कोटा मेगा हाईवे पर तारनपुर गांव में अवैध बजरी की रोकथाम के लिए बना हुआ है एक ऑफिस व नाका, गुरुवार रात 11 बजे सांसद किरोड़ी लाल मीणा और उसके पीछे 10-12 गाड़ियों का काफिला वहां आया, जिनमें 30-35 लोग थे सवार, इन्होंने नाके पर तैनात कर्मचारियों के साथ गाली गलौज करते हुए शुरू कर दी मारपीट और नाका हटाने के लिए कहा, उस समय वहां मौजूद कर्मचारी लखबीर सिंह, रणजीत सिंह व सतीश कुमार डर गए और घुस गए ऑफिस में, इसी दौरान राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा की मौजूदगी में आरोपी शाहिद अली करमोदा, फरीद व मटूल सहित 35 लोगों ने नाके पर बनी झोपड़ी को कर दिया आग के हवाले, तो वहां खड़ी एक कैंपर गाड़ी में भी लगा दी आग, इसी के साथ रिपोर्ट में बताया गया कि किरोड़ी लाल मीणा ने पहले भी अवैध बजरी परिवहन रोकथाम के नाकों पर माफियाओं से मिलकर तोड़फोड़ व मारपीट की घटना को दिया था अंजाम, जिसका मुकदमा दर्ज है चौथ का बरवाड़ा थाने में

Leave a Reply