अग्निपथ योजना पर गरमाई सियासत, MLA और MP के बच्चों से भी कराओ 4 साल की नौकरी- सिसोदिया: केंद्र की अग्निपथ योजना के विरोध में अग्निवीरों का कोहराम, कई राज्यों में रेलवे स्टेशन, ट्रैन, बीजेपी ऑफिस सहित सरकारी बसों को किया आग के हवाले, वहीं बेरोजगार युवाओं के इस उग्र प्रदर्शन को देखते हुए देश में गरमाई सियासत, दिल्ली के उपमुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी के दिग्गज नेता मनीष सिसोदिया ने साधा केंद्र सरकार पर निशाना, सिसोदिया ने ट्वीट करते हुए लिखा- ‘अग्निपथ योजना अगर इतनी ही अच्छी है तो नियम बना दो- देश भर में हर MLA और MP के बच्चे 17 साल के होते ही सबसे पहले इस योजना के तहत करेंगे 4 साल की नौकरी,’ एक अन्य ट्वीट करते हुए सिसोदिया ने लिखा- ‘हर युवा को हक है कि सेना में शामिल होकर देश के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित करें, पर आज BJP इस हक से उनको कर रही है वंचित, देशभर में हो रहे प्रदर्शन साफ प्रमाण हैं कि भारत के युवा अग्निपथ को कभी नहीं करेंगे स्वीकार, कोई भी नीति या कानून देश सेवा के जुनून से बढ़कर नहीं हो सकता’

अग्निपथ योजना पर गरमाई सियासत
अग्निपथ योजना पर गरमाई सियासत
Google search engine