कृष्णा पूनिया के वायरल ट्वीट पर गर्माई सियासत, आपातकाल के खिलाफ वायरल पोस्ट पर विधायक अब दे रहीं सफाई: सादुलपुर से कांग्रेस विधायक कृष्णा पूनिया के नाम से एक ट्वीट हुआ वायरल, वायरल ट्वीट में किया गया है इमरजेंसी लगाने का विरोध, वायरल ट्वीट को कृष्णा पूनिया बता रही एडिटेड और कानूनी कार्रवाई की दी चेतावनी, लेकिन पूनिया की सफाई वाले ट्वीट पर यूजर्स के आ रहे जबरदस्त कमेंट, एक यूजर्स ने लिखा- आपके सोशल मीडिया मैनेजर ने किया है ट्वीट, उसे बदल दीजिए पूरे प्रकरण में बीजेपी को मिला कांग्रेस पर निशाना साधने का मौका, देश में 25 जून 1975 को लगाई गई इमरजेंसी के विरोध में बीजेपी आज मना रही है काला दिवस, आज सुबह से ही एक ये ट्वीट हो रहा है वायरल, ट्वीट करने के 27 सेकंड बाद ही लिया गया इसका स्क्रीनशॉट, वायरल ट्वीट में कृष्णा पूनिया के हवाले से लिखा है- वर्ष 1975 का वह काला दिन आज भी है हमारे जेहन में, जब सत्ता की चाहत में भारतीय लोकतंत्र का गला घोंटते हुए तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने देश में घोषित किया आपातकाल, कांग्रेस की उन दमनकारी नीतियों व क्रूर मानसिकता को यह राष्ट्र कभी नहीं भूल पाएगा
RELATED ARTICLES