‘गज्जू बन्ना’ ने ‘प्रोफेसर जोशी’ को दिया दिल्ली क्राइम ब्रांच हैड क्वार्टर का पता, कहा- करें समन की पालना: फोन टेपिंग मामले में कांग्रेस-बीजेपी में चल रहे शब्द बाण, केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने किया ट्वीट, ट्वीट में पोस्ट की मुख्य सचेतक महेश जोशी और प्रभारी अजय माकन की तस्वीर, इस फोटो में अजय माकन के दफ्तर की मेज पर रखा है दिल्ली क्राइम ब्रांच का समन, महेश जोशी और अजय माकन की तस्वीर पर तंज कसते हुए शेखावत ने लिखा, मुख्य सचेतक साहब, पता चला कि आप हैं दिल्ली में, आपकी सुविधा के लिए पुलिस मुख्यालय का पता मैने यहां लिखा है, टेबल पर पड़े समन पर भी है यही पता, मीटिंग के बाद इसकी पालना करें ज़रूर, शेखावत ने ट्वीट में दिल्ली पुलिस हैड क्वार्टर का पता भी ट्वीट में है लिखा, फोन टेपिंग मामले में मुख्य सचेतक महेश जोशी को दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने पूछताछ के लिए 24 जून को बुलाया था दिल्ली, लेकिन 24 जून को महेश जोशी नहीं गए थे दिल्ली, अब आज महेश जोशी पहुंचे दिल्ली, दिल्ली में महेश जोशी ने प्रदेश प्रभारी अजय माकन से की मुलाकात, मुलाकात के दौरान की फोटो को गजेन्द्र सिंह शेखावत ने किया है ट्वीट
RELATED ARTICLES