CM के खिलाफ PayCM अभियान पर गरमाई सियासत, डीके, सुरजेवाला सहित कांग्रेस नेता पहुंचे हिरासत में: राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के प्रवेश से पहले गरमाई कर्नाटक की सियासत, मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई को निशाना बनाने वाले ‘PayCM’ पोस्टर अभियान को लेकर डीके शिवकुमार, बीके हरिप्रसाद, प्रियांक खड़गे, रणदीप सिंह सुरजेवाला को पुलिस ने लिया हिरासत में, सत्तारूढ़ बीजेपी के नेताओं की तरफ से बिल्डरों, ठेकेदारों और अन्य से 40 प्रतिशत कमीशन लेने के आरोपों के तहत कांग्रेस ने चलाया यह अभियान, ई-वॉलेट पेटीएम के डिजाइन से मिलते-जुलते पोस्टर और क्यूआर कोड पर मिस्टर बोम्मई की फोटो और 40 प्रतिशत यहां किए गए स्वीकार मैसेज के साथ बेंगलुरू में लगाए गए थे ये पोस्टर, इसे स्कैन करने पर क्यूआर कोड एक वेबसाइट पर ले जाता है जिसे कुछ दिन पहले कांग्रेस ने किया था लॉन्च, वहीं, पोस्टर पर अपनी तस्वीर इस्तेमाल किए जाने पर अभिनेता अखिल अय्यर ने कांग्रेस के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की दी चेतावनी, कहा- 40 प्रतिशत सरकार है कांग्रेस का अभियान, मेरा इससे नहीं कुछ भी लेना देना, मैं करूंगा कानूनी कार्रवाई
RELATED ARTICLES