पाकिस्तान का सियासी ड्रामा- चाहे जान चली जाए पर इमरान के खिलाफ वोटिंग नहीं कराऊंगा- स्पीकर कैसर: पाकिस्तान की सियायत से जुड़ी बड़ी खबर, जियो न्यूज ने सूत्रों के हवाले से बताया आ रहा है कि नेशनल असेंबली के स्पीकर असद कैसर ने प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग कराने से किया इनकार, कैसर ने कहा- वह पिछले 30 साल से हैं इमरान खान के साथ, ऐसे में दोनों के बीच हैं करीबी रिश्ते, इस वजह से वह वोटिंग नहीं होने दे सकते हैं, चाहे फिर जान ही क्यों न चली जाए,’ वहीं इससे पहले पाकिस्तान के सूचना एवं प्रसारण मंत्री चौधरी फवाद हुसैन इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग से पहले बदला अपने ट्विटर अकाउंट का बायो, जिसमें फवाद ने खुद को पूर्व सूचना एवं प्रसारण मंत्री कर दिया, नेशनल असेंबली सचिवालय के सूत्रों ने बताया है कि 12 बजे रात तक चलने वाला है आज सत्र, विपक्षी दलों ने शहबाज शरीफ को चुना है अपना प्रधानमंत्री उम्मीदवार, पाकिस्तान की 342 सदस्यों वाली संसद में बहुमत का आंकड़ा है 172, और इमरान की पार्टी पीटीआई है इस आंकड़े से बहुत दूर

img 20220409 194039
img 20220409 194039

Leave a Reply