पाकिस्तान में सियासी संकट, सुप्रीम कोर्ट ने कहा- डिप्टी स्पीकर नहीं दे सकते संसद भंग करने का फैसला: संसद भंग करने के खिलाफ विपक्ष की याचिका पर पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई कल तक के लिए स्थगित, सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान कहा- डिप्टी स्पीकर ने अधिकार से ज्यादा किया है काम, सुप्रीम कोर्ट ने संविधान का हवाला देते हुए कहा- ‘सिर्फ स्पीकर ही संसद भंग करने पर दे सकते हैं फैसला, पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने सो मोटो मामले की सुनवाई कल दोपहर 12 बजे (पाकिस्तान के समयानुसार) तक के लिए कर दी स्थगित, विपक्ष ने संसद भंग होने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में मामले की सुनवाई के लिए फुल कोर्ट बेंच की रखी थी मांग, इस पर चीफ जस्टिस ऑफ पाकिस्तान ने कहा- ‘आपको इस बात का स्पष्टीकरण देना होगा कि क्यों फुल कोर्ट बैंच का होना चाहिए गठन’
RELATED ARTICLES