किसान ट्रैक्‍टर परेड निकालने पर पुलिस और किसानों के बीच बनी सहमति, 100 किलोमीटर की होगी परेड: प्रेस कांफ्रेंस में किसान नेताओं का दावा- 26 जनवरी को इस देश में पहली बार किसान गणतंत्र दिवस परेड करेगा, पांच दौर की वार्ता के बाद ये सारी बातें कबूल हो गई हैं, इसके लिए सारे बैरिकेड खुलेंगे और हम दिल्ली के अंदर जाकर मार्च करेंगे, लगभग 3 लाख ट्रैक्टरों के साथ 100 किलोमीटर लंबी यह परेड शांतिपूर्वक निकलेगी, हालांकि रूट को लेकर विचार किया जा रहा है इसलिए इसका ऐलान किया जाएगा कल, इधर पुलिस की तरफ से कोई आधिकारिक सूचना मीडिया को अभी नहीं दी गई है

Img 20210123 Wa0192
Img 20210123 Wa0192
Google search engine