अखिलेश यादव ने कसा बीजेपी पर तंज, अमरूद वाले से पूछा- ये अभी भी इलाहाबादी या प्रयागराजी: बरेली दौरे के दौरान रास्ते में अमरूद वाले को देखकर रुके समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, खुद गाड़ी से उतरकर अखिलेश ने खरीदे अमरूद, इस दौरान अखिलेश ने योगी सरकार पर कसा तंज और ठेले वाले से पूछा- ‘भाई अभी भी सबसे प्रसिद्ध अमरूद ‘इलाहाबादी अमरूद’ कहलाता है, या उसका भी नाम बदलकर ‘प्रयागराजी अमरूद’ हो गया है?’ अखिलेश ने बाद में अपने ट्वीटर एकाउंट पर शेयर भी किया इस वाकये को, इसके बाद रामपुर पहुंचे अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर बोला हमला, कहा- भाजपा के लोग विकास को बनाते हैं विनाश, क्योंकि बीजेपी वालों को कोई सुंदर चीज नहीं लग सकती है अच्छी, कोई भी अच्छी चीज होगी उसको तोड़ देंगे, जिन्होंने जिंदगी भर ठोकना मारना सीखा हो उनसे पढ़ाई की उम्मीद क्या करेंगे?

Img 20210123 Wa0197
Img 20210123 Wa0197
Google search engine