‘प्रधानमंत्री विकास के साथ खड़े हैं या अराजकता के साथ’

सोशल मीडिया की आज की हलचल

पॉलिटॉक्स ब्यूरो. देश की राजधानी दिल्ली में कुछ भी ठीक नहीं हो रहा. शाहीन बाग का मुद्दा लगातार तूल पकड़ता जा रहा है. इसी बीच गुरुवार को जामिया (Jamia) के छात्र सीएए और एनआरसी के मुद्दे को लेकर एक बार फिर सड़कों पर आ गए. यहां एक गोपाल नाम के युवक ने तमाम पुलिस प्रशासन और सैंकड़ों छात्रों के सामने हवा में तमंचा लहराते हुए फायर कर दिया. इस घटना में एक जामिया छात्र घायल हो गया जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जामिया और केंद्र सरकार के बीच की ये लड़ाई अब सोशल मीडिया पर भी सुर्खियों में बनी हुई है. इस मामले पर शुरुआत करते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पूछा है कि वे कैसी दिल्ली बनाना चाहते हैं?

यह भी पढ़ें: सारे मुददे गौण – शाहीन बाग ऑन, दिल्ली विधानसभा चुनाव की तेजी से बदल रही है तस्वीर

प्रियंका ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘जब भाजपा सरकार के मंत्री और नेता लोगों को गोली मारने के लिए उकसाएँगे, भड़काऊ भाषण देंगे तब ये सब होना मुमकिन है. प्रधानमंत्री को जवाब देना चाहिए कि वे कैसी दिल्ली बनाना चाहते हैं? वे हिंसा के साथ खड़े हैं या अहिंसा के साथ? वे विकास के साथ खड़े हैं या अराजकता के साथ?’

वहीं अन्य नेताओं ने भी सोशल मीडिया पर अपने अपने विचार रखते हुए जामिया बनाम सरकार की लड़ाई को रोचक बना दिया. देखिए ट्वीट…

Leave a Reply