14, 15 और 16 फरवरी को पंजाब में PM मोदी की चुनावी रैली, सांसद बिट्टू बोले- हवाई यात्रा करें वरना…!: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14, 16 और 17 फरवरी को पंजाब में चुनावी रैलियों को करेंगे संबोधित, पंजाब के मालवा, दोआबा और माझा के तीनों इलाके होंगे कवर, 14 फरवरी को जालंधर में, 16 फरवरी को पठानकोट में और 17 फरवरी को अबोहर में जनसभा को करेंगे संबोधित, दूसरी तरफ किसानों ने उनकी यात्रा का बहिष्कार करने की बनाई योजना, पीएम मोदी के दौरे पर कांग्रेस सांसद रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा- ‘पीएम को हेलीकॉप्टर या विमान से पंजाब का करना चाहिए दौरा, क्योंकि अगर वह राज्य में सड़क मार्ग से यात्रा करने का चुनते हैं विकल्प तो उन्हें समस्याओं का करना पड़ सकता है सामना, राज्य के लोग यह नहीं भूले हैं कि उन्होंने एक साल से अधिक समय बिताया है सड़कों पर, विरोध के दौरान 700 से अधिक किसानों की हो गई थी मौत’ पिछले महीने पीएम मोदी के पंजाब के फिरोजपुर जाते समय कुछ प्रदर्शनकारियों ने सड़क पर लगा दिया था जाम, इसके कारण प्रधानमंत्री एक फ्लाईओवर के ऊपर फंसे रहे थे 15-20 मिनट तक, गृह मंत्रालय ने सुरक्षा चूक की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस इंदु मल्होत्रा की अध्यक्षता में 12 जनवरी को समिति गठित की और इसे पीएम की सुरक्षा में बड़ी चूक दिया था करार