PM मोदी का जन्मदिन आज, अकाली दल मना रहा काला दिवस, कृषि कानून पास हुए पूरा हुआ 1 साल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 71वां जन्मदिन आज, तो वहीं कृषि कानूनों के पास होने का भी हुआ एक साल पूरा, कृषि कानूनों के विरोध में शिरोमणि अकाली दल आज दिल्ली में कर रहा है प्रदर्शन, गुरुद्वारा रकाबगंज साहिब से संसद तक मार्च निकालना चाहता है अकाली दल, प्रदर्शन में भाग लेने जा रहे अकाली कार्यकर्ताओं को दिल्ली पुलिस ने झाड़ोदा बॉर्डर पर रोक रोका, कार्यकर्ताओं ने किया इसका विरोध, अकाली दल आज कृषि बिल के विरोध में मना रहा है ‘काला दिवस’, कोविड नियमों की वजह से प्रशासन की ओर से इस मार्च की नहीं दी गई अनुमति, अकाली दल प्रमुख सुखबीर सिंह बादल और हरसिमरत कौर बादल ने मंगलवार को लोगों से इस प्रदर्शन में शामिल होने की की थी अपील