योगी के मंत्री बोले- अब्बाजान, चचाजान, भाईजान किसी से नहीं मतलब, आतंकियों को ठोक रहे हम: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले ‘अब्बा जान’ और ‘चचा जान’ को लेकर सियासत तेज, सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेता एक दूसरे पर लगातार बोल रहे हमला, योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य का विपक्ष पर प्रहार- ‘हम अपनी योजनाओं के माध्यम से जा रहे हैं लोगों के बीच, जिनके पास कुछ नहीं है वो अब्बा जान और चचा जान का ले रहे हैं सहारा, हमें न अब्बा जान से मतलब, न चचा जान से मतलब और ना ही भाई जान से मतलब’, स्वामी प्रसाद मौर्य बलिया जिले में आयोजित बीजेपी के प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन को कर रहे थे संबोधित, मौर्य ने कहा- ‘हमारी सरकार आतंकवादियों को खोजकर एक-एक को ठोकने लगाने का कर रही है काम, सरकार आतंकियों को डाल रही जेल की सलाखों के पीछे, हमारी सरकार में नहीं गलने वाली इनकी दाल’, सीएम योगी अब्बाजान कह कर अखिलेश यादव पर साधते रहे हैं निशाना तो किसान नेता राकेश टिकैत ने ओवैसी को बताया है भाजपा का चचाजान

मौर्य बोले- अब्बाजान, चचाजान, भाईजान हमें किसी से मतलब नहीं(file photo)
मौर्य बोले- अब्बाजान, चचाजान, भाईजान हमें किसी से मतलब नहीं(file photo)
Google search engine