प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कर्नाटक में सूडान से लौटे भारतीयों से पूछे हालचाल, हक्की पिक्की जनजाति के 210 सदस्यों को आज ही ऑपरेशन कावेरी के तहत सूडान से शिवमोगा लाया गया, इस दौरान पीएम मोदी ने कहा – दुनिया में अगर कोई भी हिंदुस्तानी फंस जाता है तो हम सोते नहीं हैं..सूडान में पिछले कई दिनों से मिलिट्री और पैरा मिलिट्री के बीच चल रहा युद्ध, इस दौरान वहां कई भारतीयों के फंसने की मिली खबर, उन्हें वापिस लाने के लिए भारत सरकार ने चलाया है ऑपरेशन कावेरी, इस ऑपरेशन के तहत अब तक चार हजार से अधिक भारतीयों की हो चुकी देश वापसी.
In Shivamogga, I had a memorable interaction with members of the Hakki Pikki tribe who safely came home from Sudan. pic.twitter.com/T7mdl59YnW
— Narendra Modi (@narendramodi) May 7, 2023