pm modi in karnataka
pm modi in karnataka

KarnatakaAssemblyElections2023. कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए चुनावी शोर थमने में एक दिन का वक्त और बचा है. इससे पहले बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने रविवार को चुनावी प्रचार में जमकर एक दूसरे पर निशाना साधा. इधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बैंगलुरू में 10.6 किमी. लंबा रोड शो निकालकर कर्नाटक की जनता से वोट अपील की. वहीं शिवमोगा ग्रामीण में जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा. यहां उन्होंने कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी पर भी टिप्पणी की. बिना नाम लिए पीएम मोदी ने कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस इतनी डरी हुई, घबराई हुई है कि जो लोग चुनाव प्रचार नहीं कर रहे हैं, उन्हें भी प्रचार के लिए लाना पड़ रहा है. बता दें कि सोनिया गांधी 4 साल के बाद पहली बार कर्नाटक के चुनावी समर में उतरी हैं. उन्होंने पीएम मोदी और बीजेपी पर तेज तर्रार हमला किया था.

कर्नाटक के शिवमोगा ग्रामीण में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस इतनी डरी हुई, घबराई हुई है कि जो लोग चुनाव प्रचार नहीं कर रहे हैं, उन्हें भी प्रचार के लिए लाना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अभी से एक दूसरे पर हार का ठीकरा फोड़ने में लगे हैं. पीएम मोदी ने कहा कि हमने 9 साल में किसानों को 2 हजार नए प्रकार के बीज उपलब्ध कराए हैं. बड़े.बड़े संकटों के बावजूद हमने देश में उर्वरक की कभी कमी नहीं होने दी. रूस-यूक्रेन संकट में उर्वरक की कीमतों में रिकॉर्ड वृद्धि हुई लेकिन हमने देश के किसानों पर इसका बोझ नहीं पड़ने दिया.

यह भी पढ़ेंः ‘डकैती डालकर सत्ता हथियाने में माहिर है बीजेपी’ – पीएम मोदी पर सोनिया गांधी का तेज तर्रार पलटवार

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने अपना झूठ फैलाने के लिए जो इकोसिस्टम बनाया है, वो उसे पिछले काफी समय से एक गुब्बारे की तरह फुला रहे थे. ऐसे-ऐसे झूठ, ऐसी-ऐसी बातें जिनसे जमीनी सच्चाई बिल्कुल अलग थी. जनता जानती थी, कांग्रेस चाहे जितना बड़ा गुब्बारा फुलाए कोई फायदा नहीं होगा.

85 फीसदी कमीशन खाने वाली कांग्रेस कैसे बनाएगी युवाओं का भविष्य

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर हमला जारी रखते हुए कहा कि कांग्रेस के दशकों के शासन में बेटियों की शिक्षा और महिला सशक्तिकरण को पीछे धकेल दिया. कांग्रेस ने स्कूलों में लड़कियों के लिए अलग टॉयलेट नहीं बनवाया, बेटियां इसके कारण स्कूल छोड़ देती थी. इसके विपरीत भाजपा ने बेटियों के साथ हो रहे अन्याय को दूर करने के लिए अभियान चलाया और आज ज्यादा से ज्यादा बेटियां स्कूल जा रही हैं. पीएम ने आगे कहा कि क्या कर्नाटक का विकास ऐसी कांग्रेस पार्टी कर सकती है जिसका लक्ष्य भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण हो. पीएम ने कहा कि क्या 85 फीसदी कमीशन खाने वाली कांग्रेस कर्नाटक के युवाओं का भविष्य बना सकती है. कांग्रेस ने कभी युवाओं के बारें में नहीं सोचा. प्रधानमंत्री मोदी ने अंत में कहा कि कर्नाटक में बीजेपी की लहर है और यहां बीजेपी जीत रही है.

Leave a Reply