KarnatakaAssemblyElections. चार साल बाद किसी चुनावी मंच पर दिखी कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर तेज तर्रार पलटवार शुरू कर दिया. कर्नाटक विधानसभा चुनाव प्रचार के अंतिम क्षणों में उन्होंने अपने चित-परिचित अंदाज से एकदम विपरीत कर्नाटक की जनता को मंच से संबोधित करते हुए कहा कि कर्नाटक भगवान बसवन्ना और महाकवि कुवेम्पु की धरती है लेकिन बीजेपी इन सभी की भावनाओं का रोज अपमान कर रही है. कर्नाटक के हुबली में जनसभा में पीएम मोदी के आतंकवाद, भ्रष्टाचार आदि के वार पर पलटवार करते हुए पूर्व कांग्रेस अध्यक्षा ने कहा कि मोदी सरकार के लूट, झूठ, घमंड और नफरत ने जिस तरह का माहौल बनाया है, उससे मुक्ति पाए बिना न तो कर्नाटक तरक्की कर सकता है और न ही देश की प्रगति हो सकती है.
कांग्रेस नेता ने पीएम मोदी और बीजेपी की केंद्र सरकार पर तीखा जुबानी हमला करते हुए कहा कि भाजपा एक ऐसी पार्टी है जो डकैती डालकर सत्ता हथियाने में माहिर है. इन्हें लोकतंत्र की परवाह बिलकुल नहीं होती.
उन्होंने पीएम मोदी को मंच से संदेश देते हुए कहा कि आप राजनीतिक स्वार्थ पूरे करने के लिए कर्नाटक और देश को तबाही के रास्ते पर मत ले जाइए. वहीं जनता से अपील करते हुए कहा कि हम सभी का फर्ज है कि अंधेरगर्दी की सरकार के खिलाफ आवाज़ बुलंद करें.
बीजेपी हारी तो कर्नाटक को नहीं मिलेगा मोदी का आशीर्वाद
कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने मुखर होते हुए कहा कि बीजेपी के नेता खुलेआम धमकी देते हैं कि अगर वो नहीं जीते तो कर्नाटक के लोगों को पीएम मोदी का आशीर्वाद नहीं मिलेगा और दंगे होंगे लेकिन मैं बीजेपी को बताना चाहती हूं कि कर्नाटक के लोग किसी के आशीर्वाद पर नहीं, अपनी मेहनत पर भरोसा करते हैं. उन्होंने कहा कि कर्नाटक के लोग 10 मई को बताएंगे कि वे किस मिट्टी से बने हैं.
यह भी पढ़ेंः कर्नाटक में फिर से गरजे पीएम मोदी, बोले- तालाबंदी, तुष्टिकरण और गाली पर उतर आई है कांग्रेस
सोनिया गांधी ने जारी रखते हुए कहा कि जब 1978 में इंदिरा जी केंद्र सरकार की दमनकारी नीतियों के खिलाफ संघर्ष कर रही थीं, तब चिकमगलूर ने उनका पूरा साथ दिया था. यहां तक कि जब मैंने भी 24 साल पहले लोकसभा का चुनाव लड़ा था, मुझे भी बेल्लारी के लोगों का विश्वास और समर्थन मिला. हम सभी का फर्ज है कि इस दमनकारी सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद करें.
अब इस राज्य के दिन बदलने वाले हैं…
सोनिया गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा का उल्लेख करते हुए कहा कि इस यात्रा से बीजेपी इतनी ज्यादा डर गई है कि वह हर तरह के दम पर उतारू हो गई है. कांग्रेस की पूर्व अध्यक्षा ने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि अब इस राज्य के दिन बदलने वाले हैं. उन्होंने कर्नाटक को बीजेपी की लूट से बचाने के लिए 10 मई को कांग्रेस के सभी उम्मीदवारों को भारी बहुमत से जिताने की अपील की. उन्होंने कहा कि सामाजिक सद्भाव बनाए रखने, विकास, लूटपाट और कमीशन मुक्त कर्नाटक के लिए आपका एकमात्र भरोसा कांग्रेस है. ईमानदार, प्रगति की गारंटी देने वाली सरकार बनाकर अपना भविष्य उज्जवल बनाएं.