KarnatakaAssemblyElections. कर्नाटक विधानसभा चुनावों में चुनावी प्रचार का अंतिम दौर चल रहा है. इस दौरान कांग्रेस और बीजेपी दोनों प्रमुख पार्टियों ने एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप और छींटाकशी करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी हुई है. दोनों ही पार्टियों की ओर से एक दिन में तीन तीन रैलियां और जनसभाएं की जा रही है जिसमें एक दूसरे पर वार और पलटवार किया जा रहा है. इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक के बादामी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है.
उन्होंने कहा कि वोटबैंक का तुष्टिकरण, भाजपा की गरीब कल्याण नीतियों पर तालाबंदी, गाली आदि को ही अपना चुनावी मुद्दा बनाएगी. कांग्रेस की इस कूटनीति से पूरा कर्नाटक नाखुश है.
अपनी पुरानी आदतें नहीं छोड़ सकती है कांग्रेस
पीएम मोदी ने मंच को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी आपके सामने कर्नाटक को नंबर वन बनाने के लिए रोडमैप लेकर आई है. वहीं कांग्रेस पर गरजते हुए कहा कि कांग्रेस ने यह तय किया है कि वो अपनी पुरानी आदतें नहीं छोड़ सकती है. पीएम ने आगे कहा कि सिद्धारमैया बोल रहे हैं कि यहां बीते साढ़े तीन वर्ष में जो भी विकास या कार्य हुआ है, वो उन्होंने ही कराया है. उनका यह वाक्य अपने आप में बता रहा है कि अगर कोई काम करता है तो वो भी डबल इंजन की सरकार है और वो भी बिना भेदभाव के कार्य करती है.
एक रुपये में से 85 पैसे खा जाता है कांग्रेस का पंजा
पीएम नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस को भ्रष्ट सरकार करार देते हुए कहा कि कांग्रेस का ये कौन सा पंजा है जो एक रुपये में से 85 पैसे खा जाता है. उन्होंने कहा कि हमारा देश कांग्रेस के इन्हीं कुकर्मों की वजह से इतने दशकों तक पिछड़ा बना रहा है. कांग्रेस ने अपने बरसों के शासन में जिन बीमारियों को मजबूत किया, अब उन्हीं बीमारियों का बीजेपी परमानेंट उपचार कर रही है. भाजपा सरकार अपनी विरासत और संस्कृति के लिए पूरी तरह समर्पित है.
यह भी पढ़ेंः भाजपा बौखला गई है, झूठ बोलकर इन्होंने किया है 9 साल केंद्र में राज -डोटासरा का बीजेपी पर बड़ा हमला
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि देश दुनिया में आज भी कांग्रेस के लोग भारत को मदर आॅफ डेमोक्रेसी कहने की हिम्मत नहीं करते हैं. ये लोग केवल भारत के लोकतंत्र पर हमला करते हैं. यही गुलामी की मानसिकता है जिससे भारत आज बाहर आ रहा है.
कर्नाटक में डबल इंजन की सरकार आनी तय
पीएम मोदी ने कर्नाटक में 100 फीसदी सत्ता रिपीट करने का दावा ठोकते हुए कहा कि यहां के लोगों का यह जोश और उमंग बता रही है कि एक बार फिर से कर्नाटक में डबल इंजन की सरकार आनी तय है. उन्होंने आगे कहा कि इतना प्यार और स्नेह देना ही कर्नाटक की जनता की विशेषता है. मैंने आज जो बेंगलुरु में देखा, मैं विश्वास से कहता हूं कि यह चुनाव न मोदी लड़ रहा है, ना हमारे नेता लड़वा रहे हैं, ना हमारे उम्मीदवार, ये चुनाव भारतीय जनता पार्टी के लिए कर्नाटक के लोग लड़ रहे हैं.
बेंगलुरु में पीएम मोदी ने निकाला 26 किमी. लंबा रोड शो
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेंगलुरु में 26 किमी. लंबा रोड शो निकाला. न्यू थिप्पसंद्रा में केम्पे गौड़ा प्रतिमा से सुबह 10 बजे शुरू हुआ रोड शो दोपहर 2:30 बजे ब्रिगेड रोड के युद्ध स्मारक पर समाप्त हुआ. रोड शो के दौरान सड़क के दोनों ओर बीजेपी के समर्थकों एवं जनता की भारी भीड़ रही, जो पीएम मोदी के काफिले पर पुष्पवर्षा कर रहे थे.
बता दें कि कर्नाटक की 224 सीटों पर 10 मई को विधानसभा चुनावों के लिए मतदान होना है. 13 मई को वोटों की गिनती और चुनावी परिणाम घोषित किए जाएंगे. इस बार कर्नाटक के चुनावी समर में एक दर्जन से अधिक स्थानीय और राष्ट्रीय पार्टियां अपना भाग्य आजमा रही हैं. कांग्रेस, बीजेपी एवं स्थानीय पार्टी जेडीएस के आम आदमी पार्टी भी मैदान में है. इसके अलावा, अन्य स्थानीय पार्टियां भी चुनावी प्रचार में जमकर पसीना बहा रही है.