कर्नाटक में चुनावी कैंपेन के अंतिम दिन पीएम मोदी ने फिर किया कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के सांप वाले बयान का जिक्र, बोले पीएम मोदी – भगवान का उन पर बना हुआ है आशीर्वाद, जिसकी वजह से चुनाव प्रचार में विरोधियो द्वारा दी गई गालियां सहने की शक्ति मिली, प्रधानमंत्री ने कहा- इस बार विरोधियों ने उन्हें सांप तक कह डाला लेकिन उन्हें कांग्रेस को नहीं पता कि मुझे श्रीकंटेश्वर स्वामी से विष पीने की ताकत मिली है, बीती रात मैसूर के प्रसिद्ध श्री कंट्रेश्वर स्वामी मंदिर पहुंचे थे पीएम मोदी, पूजा अर्चना करते हुए लिया भगवान का आशीर्वाद और कर्नाटक में समाप्त किया अपना प्रचार अभियान.