पीएम मोदी ने खेल महाकुंभ का किया उद्घाटन, बोले- मैंने जो बीच बोया था आज वो बन गया है वट वृक्ष: पीएम मोदी ने अहमदाबाद में किया खेल महाकुंभ का उद्घाटन, समारोह में बोले पीएम मोदी- ‘मेरे सामने युवा जोश का ये सागर, ये उमंग, ये उत्साह की लहरें बता रही हैं कि गुजरात का नौजवान आसमान छूने को है तैयार, ये न केवल खेलों का महाकुंभ है बल्कि ये गुजरात की युवा शक्ति का भी है महाकुंभ, कोरोना के कारण 2 साल तक खेल महाकुंभ पर लगी रही रोक, लेकिन भूपेन्द्र भाई ने जिस भव्यता के साथ इस आयोजन को शुरू किया है, उसने युवा खिलाड़ियों को नए जोश से है भर दिया, 12 साल पहले 2010 में गुजरात के मुख्यमंत्री के नाते गुजरात में खेल महाकुंभ की हुई थी शुरुआत, आज मैं कह सकता हूँ कि जिस सपने का बीज मैंने बोया था, वो आज बनता दिख रहा है वट वृक्ष, खेल महाकुंभ से निकलने वाले युवा ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, ऐशियन गेम्स समेत कई वैश्विक खेलों में आज देश और गुजरात के युवा बिखेर रहे हैं अपने जलवे, ऐसी ही प्रतिभाएं आपके ही बीच से इस महाकुंभ से है निकलने वाली’

पीएम मोदी ने खेल महाकुंभ का किया उद्घाटन
पीएम मोदी ने खेल महाकुंभ का किया उद्घाटनuyacj6pu
Google search engine