पंजाब में नतीजों से पहले बड़ा खेला! कैप्टन के डिनर में पहुंचे 12 कांग्रेसी-2 आप के प्रत्याशी-सूत्र: पंजाब विधानसभा चुनाव के नतीजे से पहले बड़ी खबर, 12 कांग्रेस और 2 AAP उम्मीदवारों ने मंगलवार को सिसवान में कैप्टन अमरिंदर सिंह के फार्महाउस पर हुई डिनर पार्टी में लिया भाग, चुनाव के नतीजों से दो दिन पहले ही कांग्रेस नेताओं का कैप्टन की डिनर पार्टी में शामिल होना है बड़ी बात, सियासी जानकारों के मुताबिक, यह घटनाक्रम इस बात का संकेत- नतीजों के बाद हो सकता है बड़ा खेला! कांग्रेस की कलह के बाद पार्टी छोड़ने वाले कैप्टन ने बनाई थी अपनी पार्टी, विधानसभा चुनाव के लिए कैप्टन की पंजाब लोक कांग्रेस ने बीजेपी और शिरोमणि अकाली दल (संयुक्त) के साथ किया है गठबंधन, अटकलें लगाई जा रही हैं कि अगर AAP को पर्याप्त सीटें नहीं मिलती हैं तो पंजाब में सरकार बनाने के लिए देखने को मिल सकता है इस तीन-पक्षीय गठबंधन, कैप्टन ने हालही में केन्द्रीय मंत्री अमित शाह से की थी दिल्ली में मुलाकात, उसके बाद माना जा रहा है कि हो सकता है बड़ा खेला!
RELATED ARTICLES