मैडम राजे ने बृजराज सिंह के निधन पर जताया शोक, बोलीं- कोरोना ने दिए जख्म, दर्द बांटने की कोशिश: पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे का हाड़ौती दौरा, बूंदी से कोटा पहुंचीं मैडम राजे, रास्ते में स्वागत के लिए उमड़े कार्यकर्ता, मैडम राजे ने कोटा में बृजराजसिंह गांवड़ी के निधन पर जताया शोक, बोरखेड़ा स्थित स्वर्गीय ब्रजराजसिंह के आवास पहुंचीं मैडम राजे, स्व. ब्रजराजसिंह के भाई विजयराजसिंह समेत परिजनों से की मुलाकात, मैडम राजे ने इससे पहले हरियाली रिसोर्ट में पत्रकारों से की बात, मैडम राजे ने कहा- ‘जन्मदिन पर नहीं किया किसी तरह का शक्ति प्रदर्शन, कोविड के कारण मेरा लोगों से कट गया था संपर्क, उसी के चलते कर रही हूं लोगों से मुलाकात, 2 साल से जिन से नहीं मिली उनसे मिल रही हूं, राजस्थान के हर कोने में जाकर लोगों से करूंगी मुलाकात, कोरोना ने जो दिए हैं जख्म, वो दुख दर्द बांटने की करूंगी कोशिश, राजस्थान में बढ़ रहे हैं अपराध, ऐसा लगता है नहीं है कानून नाम की कोई चीज, यूपी समेत पांच राज्यों में भाजपा की होगी जीत’, इससे पहले मैडम राजे ने केशोरायपाटन में जैन मंदिर में की पूजा अर्चना

बूंदी से कोटा पहुंचीं मैडम राजे
बूंदी से कोटा पहुंचीं मैडम राजे
Google search engine