भारी हंगामे के बीच शिवराज सरकार ने पेश की बजट, 55 हजार करोड़ से ज्यादा हुआ राजकोषीय घाटा

शिवराज सरकार का चौथा बजट, वित्त मंत्री देवड़ा बोले- सभी वर्गों का रखा ध्यान, सबकी उम्मीदों पर उतरेगा खरा, कांग्रेस विधायकों ने बेरोजगारी, किसान कर्जमाफी, OBC के मुद्दे पर की नारेबाजी, नरोत्तम बोले- इनको ये भी नहीं पता कब करना चाहिए विरोध?, शिवराज सरकार ने नहीं लगाया कोई नया कर

मामा ने खोला अपना पिटारा
मामा ने खोला अपना पिटारा

Politalks.News/Madhayapradesh. मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में अगले साल विधानसभा चुनाव (assembly elections next year) होने हैं. उसको ध्यान में रखते हुए मध्यप्रदेश सरकार के चौथे बजट पर सभी की नजरें थी. शिवराज सरकार (Shivraj Sarkar) ने आज बजट 2022-23 पेश किया. वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा (Finance Minister Jagdish Deora) ने आज सदन में बजट पेश किया. जैसे ही वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा ने बजट की घोषणाओं की शुरुआत की तो विपक्ष ने सदन में जमकर हंगामा शुरू कर दिया. विरोध करते करते विपक्षी दल के नेता वेल में आ पहुंचे और नारेबाजी करने लगे. इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभी विधायकों से शांत रहने की अपील भी की. बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री देवड़ा ने कहा कि, ‘इस बजट में सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है. यह बजट हर वर्ग की उम्मीद पर खरा उतरने वाला होगा.’

मध्यप्रदेश सरकार ने पहली बार बच्चों के लिए अलग से बजट पेश किया. बजट भाषण से पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में हुई कैबिनेट की बैठक में बजट को मंजूरी दी गई. सदन में वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा जब 2022-23 के लिए बजट पेश कर रहे थे तो सदन में कांग्रेस विधायकों ने बेरोजगारी, किसानों और OBC के मुद्दे पर जोरदार हंगामा करना शुरू कर दिया. भारी शोर शराबे के बीच वित्त मंत्री देवड़ा ने बजट भाषण पड़ा. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस दौरान विपक्ष से शांति की अपील की. सीएम ने कहा कि आम जनता भी बजट भाषण सुनना चा​हती है. तो वहीं गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि,  ‘विपक्ष को पता ही नहीं कि विरोध कब करना चाहिए. बजट पेश ही नहीं हुआ और ये लोग विरोध कर रहे हैं.’

यह भी पढ़ें- ED बन गया है BJP का ATM और प्रचार मशीनरी, लेकिन महाराष्ट्र झुकेगा नहीं, जेल जाएंगे ED वाले- राउत

वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा ने बजट पेश करते हुए कहा कि, ‘बजट में गो-संवर्धन के लिए नई योजना शुरू की गई.फसलों को जीआई टैग दिलाने की कोशिश. वित्त मंत्री बजट पेश करत हुए कहा कि बिजली में 21 हजार करोड़ की सब्सिडी दी गई.हमारा लक्ष्य 4000 किमी सड़कें बनाना हैं. किसानों को 1 लाख 72 हजार करोड़ की सहायता दी जाएगी.’

मध्यप्रदेश बजट 2022-23 के महत्वपूर्ण अंश:

  • पानी का क्या है मोल ये हमारी माताओं बहनों के अलावा कोई नहीं जानता, जल जीवन मिशन के तहत घर-घर पानी पहुंचाया गया, जल जीवन मिशन सरकार की प्राथमिकता, बुराहनपुर जिले में हर घर को नल उपलब्ध कराया गया है .
  • 55 हजार 511 करोड़ का अनुमानित राजकोषीय घाटा.
  • सकल घरेलू उत्पाद का 4.56 फीसदी अनुमानित.
  • 2 लाख 79 हजार 237 करोड़ का कुल बजट, सरकार ने कोई नया कर नहीं लगाया गया है.
  • 21 हज़ार करोड़ की विद्युत सब्सिडी सरकार उपलब्ध करा रही है, 2 हज़ार 500 करोड़ का इस बार प्रावधान में है.
  • जनवरी 2022 तक 3 हज़ार 48 किलोमीटर सड़के बनाई गई, अब आगे 4 हज़ार किलोमीटर अनुमानित सड़कों लक्ष्य इस बार है, सड़कों के निर्माण के लिए 108 करोड़ का प्रावधान प्रस्तावित.
  • सिंचाई क्षमता 42 लाख हेक्टेयर हो गयी है. 13 हजार शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी.
  • 1 लाख ​मी​ट्रिक टन की भंडारन क्षमता विकसित होगी.
  • भोपाल में ग्लोबल स्किल पार्क, 13 हजार टीसर्च की नियुक्ति की जाएगी, उज्जैन में मेडिकल डिवाइस पार्क, सागर, शाजापुर, शहडोल, उज्जैन में सोलर प्लांट.
  • यह भी पढ़े: सावंत की मोदी से मुलाकात के बाद गोवा में कांग्रेस प्रत्याशियों की बाड़ाबंदी, ‘चौकीदार’ बने चिंदबरम
  • बिजली के लिए 2500 करोड़ का प्रावधान. अटल प्रगतिपथ का काम शुरू. बजट में गो-संवर्धन के लिए नई योजना शुरू की गई.
  • बजट के मुताबिक, एमबीबीएस और नर्सिंग की सीटें बढ़ेंगी.
  • भोपाल, इंदौर, जबलपुर में 217 इलैक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन बनेंगे.
  • चाइल्ड बजट के लिए 27 हजार 792 करोड़ का प्रावधान.

Leave a Reply