सावंत की मोदी से मुलाकात के बाद गोवा में कांग्रेस प्रत्याशियों की बाड़ाबंदी, ‘चौकीदार’ बने चिंदबरम

हंग असेम्बली के संकेत से गोवा कांग्रेस घबराई, पिछली बार कांग्रेस खा गई थी मात, 5 साल में भाजपा ने तोड़े हैं करीब 15 विधायक, इस बार पहले ही अलर्ट मोड पर कांग्रेस दिग्गज, चिदंबरम की देखरेख में 37 कैंडिडेट्स को होटल में किया बंद, दूसरी तरफ तेजी से एक्टिव हुए भाजपा के रणनीतिकार, निर्दलीयों पर बनाया फोकस

'चौकीदार' बने चिंदबरम
'चौकीदार' बने चिंदबरम

Politalks.News/Goa. दूध का जला छाछ भी फूंक फूंक कर पीता है…यह मुहावरा गोवा (Goa Assembly Election 2022) कांग्रेस (Congress) पर एकदम फिट बैठ रहा है. पिछले चुनाव में 17 सीटें लाने के बावजूद कांग्रेस सरकार नहीं बना सकी थी, इसलिए इस बार उसने अपने सभी 37 प्रत्याशियों को नतीजे आने के पहले ही दो होटलों में शिफ्ट कर दिया है. मतलब बाड़ाबंदी (Badabandi) शुरू हो चुकी है. सोमवार को आए एग्जिट पोल्स (Exit Polls) में गोवा में हंग असेंबली की संभावना जताई गई है. किसी भी पार्टी को बहुमत मिलता नहीं दिख रहा. इसी के बाद गोवा में हलचल तेज हो गई. सभी पार्टियों ने अपने कैंडिडेट्स को लामबंद करना शुरू कर दिया है. कांग्रेस के सूत्रों के मुताबिक नॉर्थ गोवा के प्रत्याशियों को वहीं एक होटल में ले जाया गया है. उधर, साउथ गोवा के एक होटल में वहां के प्रत्याशियों को रखा गया है. दरअसल सीएम प्रमोद सावंत की पीएम मोदी की दिल्ली में मुलाकात के बाद कांग्रेस अलर्ट मोड में आ गई है. सियासी जानकारों का कहना है कि बीजेपी के ‘खेला’ करने की तैयारी करने से पहले ही कांग्रेस ने पहरा बैठा दिया है. हालांकि अब वो कितना कामयाब हो पाती है ये तो समय ही बताएगा!.

खुद चिदंबरम ने संभाला मोर्चा
हंग असेंबली के संकेत मिलते ही कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम, AICC गोवा प्रभारी दिनेश गुंडु राव, विपक्ष के नेता दिगंबर कामत और राज्य कांग्रेस अध्यक्ष गिरीश चोडनकर ने मोर्चा संभाल लिया है. कांग्रेस दिग्गज पणजी में विधायकों के साथ डटे हुए हैं. इस बार कांग्रेस किसी भी लेवल पर कोताही नहीं बरतना चाहती. आपको बताते हैं कि, 5 मार्च को इन नेताओं ने राहुल गांधी से भी मुलाकात की थी और उन्हें आगे की रणनीति बताई थी. दूसरी तरफ चिदंबरम ने कहा कि, ‘ हमारे एक लीडर का आज बर्थडे है, जिसे वे होटल में सेलिब्रेट कर रहे हैं. वहां सभी कैंडिडेट्स को इनवाइट किया गया है. मैं भी सेलिब्रेशन में शामिल होने जा रहा हूं. विधायकों को होटल में बंद करने जैसी कोई बात नहीं है’.

यह भी पढ़ें- सीएम गहलोत ने साधा बीजेपी पर निशाना- ‘कांग्रेसमुक्त भारत की बात करने वाले हो जाएंगे खुद मुक्त’

दिल्ली में सावंत ने मोदी समेत दिग्गजों से साथ बनाई रणनीति
आपको बता दें कि सीएम प्रमोद सावंत को सोमवार शाम को अचानक बीजेपी के आलाकमान ने दिल्ली तलब किया. सावंत ने पीएम नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की. इसके बाद कांग्रेस अलर्ट मोड पर है. सूत्रों का कहना है कि सरकार बनाने को लेकर उनकी टॉप लीडरशिप से चर्चा हुई है. बुधवार को सावंत और देवेंद्र फडणवीस गोवा पहुंच सकते हैं. 2017 में भी बीजेपी सिर्फ 13 सीट ला सकी थी, लेकिन अमित शाह और नितिन गडकरी ने पणजी पहुंचकर रातोंरात गोवा में बीजेपी की सरकार बना दी थी. उन्होंने क्षेत्रीय दलों से गठबंधन किया था.

यह भी पढ़े: Exit Polls कहिन- UP में बाबा, पंजाब में झाड़ू, उत्तराखंड-गोवा में कांग्रेस भारी तो मणिपुर में कमल

निर्दलीय प्रत्याशियों पर भाजपा की नजर
सूत्रों का कहना है कि BJP अभी ऐसे इंडिपेंडेंट कैंडिडेट्स के संपर्क में है, जो चुनाव जीत सकते हैं. जरूरत पड़ने पर सबसे पहले निर्दलीय उम्मीदवारों से ही डील होगी. गोवा से जुड़े सूत्रों का कहना है कि, ‘पूर्व सीएम लक्ष्मीकांत पारसेकर, उत्पल पर्रिकर सहित तीन और निर्दलीय प्रत्याशी ऐसे हैं जो जीत सकते हैं. बीजेपी इन्हें पार्टी में शामिल करके सरकार बना सकती है और बाद में मंत्री पद ऑफर कर सकती है. कई जगह चुनाव के वक्त ही अघोषित गठबंधन भी रहा है, यानी जहां पार्टी कमजोर थी, वहां उसने इंडिपेंडेंट विधायक का पर्दे के पीछे संपर्क किया, ताकि वो बाद में बीजेपी में शामिल होकर सरकार बनाने में मदद कर सकें.

Leave a Reply