Politalks.News/Rajasthan. आज 8 मार्च है पूरी दुनिया में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जा रहा है. महिलाओं की हम सबके जिंदगी में बहुत ही खास भूमिका है. मां, बहन, दोस्त, पत्नी हर रूप में हमें इनकी जरूरत होती है. वैसे तो हर दिन ही इनका है लेकिन मार्च की 8 तारीख पूरी तरह से महिलाओं को ही समर्पित है. इस ख़ास मौके पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने महिला दिवस की शुभकामनाएं दीं हैं. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के एक दिन के दौरे के बाद उन्हें एयरपोर्ट पर सी-ऑफ करने पहुंचे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मीडिया से बात करते हुए महिलाओं को महिला दिवस की बधाई दी. साथ ही बीजेपी पर निशाना साधते हुए गहलोत ने कहा कि, ‘कांग्रेसमुक्त भारत की बात करने वाले खुद मुक्त हो जाएंगे, ऐसा मेरा मानना है.’
दरअसल अपने एक दिवसीय दौरे पर जयपुर आई कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी आज सुबह जयपुर से लखनऊ लौट गईं. इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रियंका गांधी के बीच एयरपोर्ट के VIP लॉन्ज में चर्चा हुई. प्रियंका गांधी को सी ऑफ करने के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, ‘महिला दिवस के उपलक्ष्य में महिलाओं को बहुत-बहुत बधाई, शुभकामनाएं. हमें इस बात का गर्व है कि हमारे देश में इंदिरा गांधी जी जैसी महान नेता हुई हैं, जिन्होंने पूरे देश का मान-सम्मान दुनिया में स्थापित किया. महिला होकर लगभग 16 साल तक प्रधानमंत्री रहीं और जिस रूप में देश में शासन किया उन्होंने, गरीबी हटाओ की बात की, हरित क्रांति लेकर आईं, बांग्लादेश को आजाद करवा दिया, परमाणु विस्फोट कर दिया पोकरण के अंदर, ये तमाम बातें सबके सामने हैं.
यह भी पढ़े: सपा ने Exit Polls को किया खारिज बताया भ्रामक, राजभर बोले- जब तक गिनवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं!
सीएम गहलोत ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि, ‘आज धर्म के नाम पर राजनीति हो रही है, उसका फायदा उठाकर सत्ता में आना एक बात है और सभी धर्मों को साथ लेकर चलना एक बात है. सभी जातियों को, वर्गों को, धर्म को, उसमें एससी भी है, एसटी भी है, ओबीसी भी है, माइनॉरिटी भी है, जनरल भी है, सबको साथ लेकर चलो. हिंदू-मुस्लिम-सिख-ईसाई-पारसी-जैन सब जातियों को, सब वर्गों को वो एक बहुत चैलेंज का काम भी होता है. इस चैलेंज को कांग्रेस ने बखूबी निभाया भी है. कांग्रेस ने लगातार सर्वधर्म समभाव की बात की और देश यहां तक पहुंचा है. आज आधुनिक भारत दिख रहा है, ये कांग्रेस की देन है, ये लोग कहते हैं कि 70 साल में क्या किया कांग्रेस ने? कांग्रेसमुक्त भारत बनाएंगे, तो मैं कई बार कहता हूं कि कांग्रेसमुक्त भारत कभी बनेगा नहीं क्योंकि हर घर में कांग्रेस है. कांग्रेसमुक्त भारत की बात करने वाले खुद मुक्त हो जाएंगे, ऐसा मेरा मानना है.’
सीएम अशोक गहलोत ने आगे कहा कि, ‘पूरे देश को गर्व है कि ये देश इंदिरा गांधी का देश है और यहां और भी बड़ी-बड़ी महिलाएं हैं, जिन्होंने फ्रीडम मूवमेंट में भी भाग लिया. अब वक्त आ गया है कि हम महिलाओं के सशक्तिकरण की बात करें, Women Empowerment की बात करें. आज का दिन सब महिलाओं को, पुरुषों को सोचने का है कि किस प्रकार से Women Empowerment के लिए हम अपनी भागीदारी निभाएं. इसमें हम क्या कॉन्ट्रीब्यूट कर सकते हैं और सरकार महिलाओं को सशक्त करने में सभी तरह के कदम उठा रही है.’ बजट की चर्चा करते हुए सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि, ‘आप देखते हैं कि हर बजट के अंदर हम महिलाओं को प्रिफरेंस देते हैं. तो मुझे बहुत खुशी है कि आज महिलाओं में बहुत ही कॉन्फिडेंस भी है, आगे बढ़ने का जज्बा भी है और महिलाएं कई क्षेत्रों में उभरकर आ भी रही हैं.
यह भी पढ़े: Exit Polls कहिन- UP में बाबा, पंजाब में झाड़ू, उत्तराखंड-गोवा में कांग्रेस भारी तो मणिपुर में कमल
पत्रकारों से बात करते हुए सीएम गहलोत ने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को उनके जन्मदिवस पर बधाई भी दी. सीएम गहलोत ने कहा कि, ‘वसुंधरा जी को बहुत बधाई. वसुंधरा जी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में उनको बधाई, दो बार मुख्यमंत्री रहीं वो भी यहां पर, मेरी बहुत हार्दिक शुभकामनाएं हैं. वहीं उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर भी सीएम गहलोत ने खुलकर बात की.
सीएम गहलोत ने कहा कि, ‘देखिए ये पूरे देश का सेनेरियो सबको मालूम है. जिस प्रकार से इस देश पर कब्जा कर लिया है उन ताकतों ने जिनका लोकतंत्र में यकीन कभी रहा ही नहीं था, न पहले था, न आज है, न आगे भविष्य में रहेगा. पर आज धर्म के नाम पर आप अगर राजनीति करोगे, या जाति के नाम पर राजनीति करते हैं तो आप देखते हो कि क्या स्थिति होती है. जातिवाद भी आज भयंकर है देश के अंदर. उसी रूप में अगर आप राजनीति करोगे धर्म के नाम पर, तो डिवाइड हो जाएगा देश हिंदू में, मुस्लिम में, यहां सिख भी है, ईसाई भी है, पारसी भी हैं, जैन भी हैं. तो ये लोकतंत्र में धर्म के नाम पर लोगों को भड़काने का कोई स्थान नहीं है.’