ED बन गया है BJP का ATM और प्रचार मशीनरी, लेकिन महाराष्ट्र झुकेगा नहीं, जेल जाएंगे ED वाले- राउत

महाराष्ट्र में 'महा सियासत', भाजपा और शिवसेना के नेताओं के बीच जुबानी जंग हुई तेज, मंगलवार को ठाकरे परिवार के करीबी पर हुई कार्रवाई के बाद संजय राउत ने साधा बीजेपी पर निशाना- 'मुंबई पुलिस ईडी अधिकारियों की सांठगांठ से आपराधिक सिंडिकेट और रंगदारी रैकेट की करेगी जांच शुरू, मेरी बात मानिए, इनमें से कुछ ईडी अधिकारी भी जाएंगे जेल'

राउत के निशाने पर ED और भाजपा
राउत के निशाने पर ED और भाजपा

Politalks.News/Maharashtra. महाराष्ट्र में सियासत अपने चरम पर है. NCP नेता और ठाकरे सरकार के मंत्री नवाब मलिक के बाद शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे के करीबी के घर पर हुई कार्रवाई को लेकर शिवसेना ने भाजपा और ED के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. महाराष्ट्र सरकार में शामिल शिवसेना और NCP नेताओं पर ED द्वारा की जा रही कार्रवाई को लेकर अब भाजपा विपक्ष के निशाने पर है. ED द्वारा की लगातार की जा रही कार्रवाई को लेकर शिवसेना सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने बीजेपी और ईडी के अधिकारियों पर जमकर निशाना साधा. संजय राउत ने कहा कि, ‘केंद्रीय जांच एजेंसियां चुनिंदा राज्यों जैसे बंगाल और महाराष्ट्र को ही टार्गेट क्यों कर रही हैं.’ राउत ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि, ‘ईडी बीजेपी का एटीएम बन गया है और मैंने पीएम को इन अधिकारियों द्वारा जबरन वसूली का रिकॉर्ड दिया है.’

महाराष्ट्र में सरकारी एजेंसियों द्वारा की जा रही कार्रवाई को लेकर शिवसेना ने भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. तो वहीं ED भी कार्रवाई से बाज नहीं आ रही. मंगलवार को ED के अधिकारीयों ने उद्धव ठाकरे के पुत्र आदित्य ठाकरे के करीबी के घर हुई कार्रवाई के बाद प्रदेश की सियासत गरमा गई है. शिवसेना नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने एक पत्रकार वार्ता कर बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. संजय राउत ने कहा कि, ‘महाराष्ट्र पर इस तरह के हमले आज ही नहीं पहले भी हुए हैं और आज भी हो रहे हैं. पहले भी केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग हुआ है. पश्चिम बंगाल में हुआ, आंध्र प्रदेश में हुआ और अब महाराष्ट्र में चुनाव होने हैं तो यहां भी हो रहा है. यह केंद्रीय एजेंसियां एक तरह से भाजपा की ही प्रचार की मशीनरी हो गई हैं, लेकिन हम झुकेंगे नहीं, महाराष्ट्र झुकेगा नहीं.’

यह भी पढ़े: सावंत की मोदी से मुलाकात के बाद गोवा में कांग्रेस प्रत्याशियों की बाड़ाबंदी, ‘चौकीदार’ बने चिंदबरम

वहीं वर्तमान यूपी विधानसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे पूर्व ईडी अधिकारी राजेश्वर सिंह पर भी इशारों-इशारों में संजय राउत ने हमला बोला. संजय राउत ने पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि, ‘ईडी के कुछ अधिकारी बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. ईडी बीजेपी का एटीएम बन गया है और मैंने पीएम को इन अधिकारियों द्वारा जबरन वसूली का रिकॉर्ड दिया है. ईडी अधिकारियों के नेक्सस ठेकेदारों, डेवलपर्स और बिल्डरों से जबरन वसूली कर रहे हैं.’ राउत ने कहा कि, ‘मुंबई पुलिस ईडी अधिकारियों की सांठगांठ से आपराधिक सिंडिकेट और रंगदारी रैकेट की जांच शुरू करेगी. मेरी बात मानिए, इनमें से कुछ ईडी अधिकारी जेल भी जाएंगे.’

संजय राउत ने कहा कि, ‘क्या किसी और राज्य में उन्हें कोई नही मिलता है. हमें पता है कि भाजपा इनके द्वारा यहां सरकार गिराने की साजिश की जा रही है. हमने ED और IT को 50 नाम दिए हैं और सबूत के साथ पर उनके ख़िलाफ़ कोई कार्रवाई नहीं की जाती है. ED और IT ये नहीं समझते कि कोई MP अगर इस तरह की शिकायत करता है तो उसे गम्भीरता से लेना चाहिए.’ संजय राउत ने कहा कि, ‘अब तक महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा ED के छापे हुए हैं. अब तक महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी के 14 प्रमुख लोगों के खिलाफ ED की कार्रवाई हुई है. पश्चिम बंगाल में 60 लोगों के खिलाफ कार्रवाई हो रही हैं, लेकिन भाजपा के लोगों के खिलाफ ED और IT की कोई कार्रवाई नहीं हो रही है.’

यह भी पढ़े: हाड़ौती में दिखा 2023 का ‘ट्रेलर’, मैडम राजे को जन्मदिन की बधाई देने उमड़ा कार्यकर्ताओं का सैलाब

संजय राउत ने कहा कि, ‘ईडी अधिकारियों का गठजोड़ ठेकेदारों, डेवलपर्स और बिल्डरों से उगाही कर रहा है. ईडी और अन्य केंद्रीय जांच एजेंसियों को यही काम रह गया है कि जहां-जहां शिवसेना का कार्यकर्ता हैं, जहां-जहां शिवसेना की शाखा है, जहां-जहां शिवसेना के लोग चुनाव लड़ने जा रहे हैं, वहां छापा मारेंगे.’

Leave a Reply