पीयूष गोयल होंगे राज्यसभा में सदन के नेता, थावरचंद गहलोत की लेंगे जगह: भारतीय जनता पार्टी की ओर से पीयूष गोयल राज्यसभा में सदन के नेता नियुक्त, पीयूष गोयल पूर्व केन्द्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत की लेंगे जगह, थावरचंद गहलोत को कर्नाटक का राज्यपाल बनाए जाने के बाद से यह पद था खाली, राज्यसभा में नेता के लिए भूपेंद्र यादव, निर्मला सीतारमण और मुख्तार अब्बास नकवी का भी नाम था रेस में, लेकिन बीजेपी ने पीयूष गोयल को सौंपी अहम जिम्मेदारी, पीयूष गोयल 2010 से हैं राज्यसभा के सदस्य, मंत्रिमंडल विस्तार के बाद इन्हें कपड़ा मंत्रालय, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय, उपभोक्ता मामले और खाद्य-सार्वजनिक मंत्रालय की दी गई है जिम्मेदारी, इससे पहले गोयल के पास रेलवे मंत्रालय था, बीते दो सालों में गोयल उन प्रमुख नेताओं में रहे हैं जिन्होंने कांग्रेस की पार्टी लाइन से इतर रहने वाली विपक्षी पार्टियों से साधा संपर्क, जिनमें बीजू जनता दल, AIADMK, वाईएसआर कांग्रेस हैं शामिल, इतना ही नहीं ममता बनर्जी और केंद्र सरकार की भले ना बनती हो, लेकिन TMC नेताओं संग पीयूष गोयल का संसद के बाहर और अंदर दोनों ही जगह है अच्छा संपर्क

पीयूष गोयल होंगे राज्यसभा में सदन के नेता
पीयूष गोयल होंगे राज्यसभा में सदन के नेता

Leave a Reply