पायलट के सवाल पर भड़के माकन, मीडिया से ही कर दिया ये सवाल: राजस्थान में गहलोत-पायलट कैंप की कलह पर बड़ी खबर, कांग्रेस महासचिव और राजस्थान के प्रभारी अजय माकन सचिन पायलट पर पूछे गए सवाल पर भड़के, भोपाल मीडिया से बातचीत करते हुए पायलट से जुड़े एक सवाल का जवाब देने की बजाय उल्टे खुद करने लगे सवाल, सत्ता में भागीदारी के सवाल करने पर माकन ने कहा- ‘क्या सचिन पायलट ने सत्ता में भागीदारी के लिये की है कोई शिकायत, मैं आपको क्यों बताऊं कि मिलेगी या नहीं, जो मुझे कहना होगा वो मैं सचिन पायलट से करुंगा बात’, अंत में माकन ने कहा- ‘राजस्थान में कांग्रेस की अंदरुनी खीचतान संभल चुकी है अब, ऐसा कौनसा प्रदेश है जहां किसी भी राजनीति पार्टी में नहीं है अंदरुनी खींचतान, हर जगह रहती है खींचतान, जो दिक्कत थी वो थी एक साल पहले की, वो दिक्कत भी इसलिये थी क्योंकि बीजेपी ने जो मध्यप्रदेश में किया उसे राजस्थान में भी करने की थी कोशिश, लेकिन उसे संभाल लिया गया जिसका नतीजा ये रहा कि अब वहां कांग्रेस की सरकार बखूबी कर रही है काम’

पायलट के सवाल पर भड़के माकन
पायलट के सवाल पर भड़के माकन
Google search engine