‘कोरोना के नाम पर खुद तो कोप भवन में बैठे हैं गहलोत, कार्यकर्ताओं को उकसाकर बैठा दिया भीख मांगने’- सुमेधानंद: सांसद सुमेधानंद सरस्वती ने एक बार फिर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस पर बोला करारा हमला, सुमेधानंद ने जलजीवन मिशन और प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के मुद्दे पर की प्रेसवार्ता, सुमेधानंद ने मुख्यमंत्री को ओछी और घटिया राजनीति करने वाला कहा, सांसद ने कहा- ‘जल जीवन मिशन के तहत केंद्र से जारी बजट का उपयोग राज्य में आवश्यकता वाली जगहों की बजाय विधायकों की सिफारिश के आधार पर कर योजना का किया जा रहा राजनीतिकरण, इस योजना को अपनी बताकर की जा रही घटिया राजनीति, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में राज्य सरकार नहीं कर रही है अंशदान’, सुमेधानंद ने कांग्रेस सरकार पर भेदभाव का भी लगाया आरोप, सांसद ने कहा- ‘मुख्यमंत्री गहलोत कोरोना के नाम पर खुद तो बैठे हैं कोप भवन में और अपने कार्यकर्ताओं को कभी कटोरा लेकर तो कभी अन्य किसी आंदोलन के नाम पर उकसाकर बैठा देते हैं सड़क पर, जबकि यही आंदोलन भाजपा कार्यकर्ता करें तो उन्हें कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन बताकर हटा दिया जाता’, महंगाई के विरोध में मंगलवार के कांग्रेस सेवादल के भीख मांगने वाले आंदोलन का दिया हवाला, सांसद सुमेधानंद ने कहा- ‘कांग्रेस के ऐसे आंदोलनों से सरकार खुद कोरोना को दे रही है बुलावा , प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री और गृहमंत्री बाढ़ प्रभावित, बॉर्डर क्षेत्रों का कर चुके हैं दौरा, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी कर चुके हैं पूरे प्रदेश का दौरा, लेकिन मुख्यमंत्री गहलोत हैं कि घर से बाहर हीं नहीं निकलते, प्रभारी मंत्री होने पर भी स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने नहीं ली सीकर में कोई बैठक’

कार्यकर्ताओं को उकसाकर बैठा दिया भीख मांगने'- सुमेधानंद(fFile Photo)
कार्यकर्ताओं को उकसाकर बैठा दिया भीख मांगने'- सुमेधानंद(fFile Photo)

Leave a Reply