पायलट का केन्द्र पर बड़ा हमला- विश्वासघाती हुकुमत ने युवा सपनों को बेरोजगारी के बोझ के तले तोड़ा: पूर्व डिप्टी सीएम और टोंक विधायक सचिन पायलट का मोदी सरकार पर हमला, पायलट का ट्वीट- ‘युवा हमारे राष्ट्र की प्रगति के हैं सबसे सशक्त स्तंभ, जिनकी आंखों में अनेकों हैं सपने, परंतु केंद्र सरकार ने इन सपनों और उम्मीदों को बेरोजगारी के बोझ तले तोड़ दिया दबाकर, अब समय आ गया है कि इस विश्वासघाती भाजपाई हुकूमत को युवा अपनी शक्ति का कराएं अहसास’, पायलट बेरोजगारी के मुद्दे पर मोदी सरकार पर साधते रहे हैं निशाना, पायलट ने पीएम मोदी के जन्मदिन के मौके पर एक बार फिर केंद्र सरकार पर ट्वीट के जरिए साधा निशाना, पीएम मोदी के जन्मदिन के मौके पर सोशल मीडिया पर मना रहे हैं राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस