‘ये गलियां, ये चौबारे.. सूने छोड़ अलविदा कह गए तलवार साहब, वसुंधरा राजे और पायलट ने दी श्रद्धांजलि: राजस्थान के ख्यातनाम ‘साहित्यमयी पत्रकार’ ईशमधु तलवार साहब का कल देर रात हुआ निधन, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने जताया शोक- ‘वरिष्ठ पत्रकार और साहित्यकार ईश मधु तलवार जी का निधन मीडिया जगत के लिए है बड़ी क्षति, अपनी लेखनी से उन्होंने सदैव समाजहित की बात की तथा राष्ट्रोत्थान के मुद्दों पर बेबाकी से रखे अपने विचार, ईश्वर दिवंगत आत्मा को शान्ति एवं परिजनों को प्रदान करें धैर्य’, पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने किया ट्वीट- राजस्थान श्रमजीवी पत्रकार संघ और पिंक सिटी प्रेस क्लब के अध्यक्ष रहे वरिष्ठ पत्रकार और साहित्यकार ईशमधु तलवार के निधन का समाचार है अत्यंत दुखद, उनका निधन पत्रकारिता एवं साहित्य जगत के लिए है अपूरणीय क्षति, ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति व शोकाकुल परिजनों को प्रदान करें संबल प्रदान’, मूलत: अलवर के रहने वाले ईशमधु तलवार ने कई मीडिया संस्थानों में दी अपनी सेवाएं, हालही में तलवार साहब ने ‘पांच बत्ती’ नाम से शुरू किया था यू-टयूब चैनल, सुनो कहानी और ये गलियां, ये चौबारे उनके यादगार रहे हैं शो

'ये गलियां, ये चौबारे.. सूने छोड़ अलविदा कह गए तलवार साहब
'ये गलियां, ये चौबारे.. सूने छोड़ अलविदा कह गए तलवार साहब
Google search engine