जयपुर से टोंक जाते समय पायलट का जोरदार स्वागत, क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन और करेंगे जनसुनवाई: पूर्व डिप्टी सीएम और विधायक सचिन पायलट एक दिवसीय टोंक के दौरे पर, जयपुर से टोंक तक जगह-जगह हो रहा पायलट का जोरदार स्वागत, पायलट का टोंक विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत दाखिया के ग्राम अरनिया नील में पहुंचेंगे, पायलट यहां करेंगे जनसुनवाई, इसके बाद पायलट सआदत पैवेलियन में नर्सिंग क्रिकेट एसोशिएशन राजस्थान द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का करेंगे उद्घाटन, पायलट इसके बाद सर्किट हाउस में करेंगे जनसुनवाई, अपने विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर पहुंच रहे पायलट के स्वागत की तैयारियां हैं अंतिम दौर में
RELATED ARTICLES