5 और 6 अक्टूबर को टोंक दौरे पर रहेंगे पायलट, प्रशासन गांव/शहरों के संग अभियान का लेंगे जायजा: पूर्व डिप्टी सीएम और टोंक विधायक सचिन पायलट रहेंगे दौरे पर, 5 और 6 अक्टूबर को टोंक के दौरे पर रहेंगे पायलट, इस दौरान ‘प्रशासन गांवों/शहरों के संग’ अभियान का करेंगे निरीक्षण, विभिन्न विभागों से संबंधित समस्याओं का निराकरण और आम जन से करेंगे मुलाकात, 5 अक्टूबर को दोपहर 3 बजे लांबाकलां टोडारायसिंह टोंक में प्रशासन गांवों के संग अभियान का लेंगे जायजा, शाम 5 बजे टोंक शहर में अग्निशमन केन्द्र में लगे प्रशासन शहरों के संग अभियान का करेंगे अवलोकन, वहीं 6 अक्टूबर को 11 बजे टोंक के सांखना में प्रशासन गांवों के संग अभियान का करेंगे दौरा, पायलट के दौरे को लेकर प्रशासन अलर्ट तो कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जोरदार उत्साह, जगह-जगह पायलट के स्वागत की तैयारियां तेज

सचिन पायलट का तूफानी टोंक दौरा
सचिन पायलट का तूफानी टोंक दौरा
Google search engine