Politalks.News/Maharastra. पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट देश के किसी भी कोने में चले जाएं लेकिन एक सवाल जो उनका पीछा नहीं छोड़ता वो है राजस्थान में क्या हो रहा है या क्या होने वाला है. पायलट को देहरादून और बैंगलुरु के बाद मुंबई की प्रेस कॉन्फ्रेंस में राजस्थान से जुड़े सवालों से दो चार होना पड़ा. हालांकि काफी देर कन्नी काटने के बाद पायलट ने वहीं जवाब दिया कि जो जिम्मेदारी मुझे दी जाएगी निभाएंगे. सचिन पायलट ने आज मायानगरी मुंबई में गुजरात की मुंद्रा पोर्ट पर पकड़ी गई 3 हजार किलो ड्रग्स के मसले पर प्रेसवार्ता को संबोधित किया. इस दौरान लखीमपुर खीरी, किसान आंदोलन और ड्रग्स के मुद्दे पर पायलट ने अपनी बात रखी. साथ ही राजस्थान की सियासी कलह के मुद्दे पर सवालों से दो चार होते दिखे.
जो जिम्मेदारी मिलेगी निभाउंगा- पायलट
राजस्थान के मुद्दे पर सवाल किए जाने पर पायलट ने चुटकी लेते हुए कहा कि, ‘मैं जानता हूं आप क्या पूछना चाहते हो, मैं इस मसले पर कुछ नहीं कहना चाहता, AICC सही समय निर्णय लेगी‘. पायलट ने कहा कि, ‘हम लोग राजनेता हैं हमारा काम जनता का दिल जीतना है देश की जनता को लगना चाहिए ये हमारे साथ हैं’, साथ ही अंत में पायलट ने ये भी कह ही दिया कि, ‘संगठन जो जिम्मेदारी देगा निभाते रहेंगे’
‘मिलकर निकालेंगे बेस्ट ऑप्शन’
कांग्रेस की कलह के सवाल पर सचिन पायलट ने कहा कि, ‘हमारी पार्टी में मिलकर बात कर बेस्ट ऑप्शन निकालेंगे, अभी आप देश की बात करो, राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर सरकार की जवाबदेही पर प्रश्न किया जाना चाहिए’
‘किसान आंदोलन को दबा नहीं पाने से निराश भाजपा हो गई है आक्रामक’
प्रेसवार्ता की शुरुआत में सचिन पायलट ने लखीमपुर कांड पर अपनी बात रखते हुई की. पायलट ने लखीमपुर कांड पर शोक जताया साथ ही केन्द्र और राज्य सरकार से सुप्रीम कोर्ट के जज से मामले की जांच की मांग की, पायलट ने कहा कि, ‘लखीमपुर खीरी तो एक उदाहरण है. किसान आंदोलन को दबा नहीं पाने से निराश भाजपा सरकार ने आक्रामक रवैया अपनाया है‘. पायलट ने हरियाणा के सीएम के डंडे उठाने वाले बयान की निंदा करते हुए कहा कि, हरिणाया के सीएम लोगों को उकसाया, डंडे उठालो, सत्ता में बैठे लोग उकसाने का काम कर रहे हैं जो कि लोकतंत्र के लिए सही नहीं है.
यह भी पढ़ें- अब राजभवन में अटका मैरिज रजिस्ट्रेशन बिल, बाल विवाह को बढ़ावा देने का हवाला, पहले ही अटके कई बिल
‘आंसू पोंछने जा रहीं प्रियंका को रोकना निंदनीय’
लखीमपुर घटना और प्रियंका गांधी को हिरासत में लेने की निंदा करते हुए पायलट ने कहा कि, ‘लखीमपुर हिंसा का वीडियो देखने के बाद दिल दहल गया, पीड़ितों के आंसू पोछने जा रही प्रियंका गांधी को रोकने निंदनीय है. रात के समय महिला नेता के साथ पुलिस द्वारा अभद्रता भाजपा सरकार की मानसिकता को दर्शाता है’. पायलट ने लखीमपुर मामले की न्यायिक जांच करवाने और दोषियों को सख्त से सख्त सजा देने की मांग की. पायलट ने कहा कि,’ किसान आंदोलित हैं. देश का पेट पालते हैं अन्नदाता के साथ यह व्यवहार तकलीफ देह है’.
‘प्रियंका के साहस से डर गई है भाजपा’
प्रियंका गांधा का जिक्र करते हुए पायलट ने कहा कि, ‘प्रियंका ने जो साहस दिखाया है उससे डर गई है केन्द्र और योगी सरकार, आंदोलित किसानों के लिए कांग्रेस हमेशा खड़ी रही है’. पायलट ने योगी सरकार पर डराने धमकाने की राजनीति करने का आरोप लगाया साथ में यह भी कहा कि,’ भाजपा किसानों को फलता फूलता नहीं देखना चाहती’. पायलट ने कहा कि, देश का किसान भाजपा को रिजेक्ट कर चुका, भाजपा किसी परछाई के पीछे अपने आप को बचा नहीं सकती, यूपी में भाजपा सरकार पराकाष्टा पर है ये बोल रहे हैं कि किसानों ने हम पर अटैक किया, प्रियंका गांधी तीन लोगों के साथ पीड़ितों से आंसू पोंछने के लिए जा रही थीं ये धारा 144 का उल्लंघन भी नहीं है. ऐसी हरकतों से लग रहा है कि यूपी की योगी सरकार प्रियंका गांधी से डरी हुई है’.
यह भी पढ़ें- लखीमपुर जा रहे प्रियंका-हुड्डा समेत कई नेता हिरासत में, भड़के CM गहलोत-पायलट ने बताया तानाशाही
‘विपक्ष का अधिकार पीड़ितों से मिले’
सचिन पायलट ने कहा कि, ‘सत्ता में बैठे लोग कुछ भी बोल सकते हैं, राजनीतिक पार्टी के सदस्य होने के नाते हमारा अधिकार है. पीड़ितों से मिलने का, योगी सरकार ने छत्तीसगढ़ के सीएम के हवाई जहाज को लखनऊ में नहीं उतरने दिया गया, पंजाब के उप मुख्यमंत्री को लैंड नहीं करने देना निंदनीय है. ये नेता लोग हैं कोई हिस्ट्रीशीटर नहीं’. पायलट ने सीएम योगी से आग्रह किया की आप खुद जाएं लखीमपुर और पीड़ितों के आंसू पोंछे.
‘देश में अराजकता का माहौल, विपक्ष हो एकजुट’
सचिन पायलट ने मोदी सरकार पर जोरदार हमला किया. पायलट ने कहा कि, देश में अराजकता का माहौल है, बेरोजगारी चरम पर है, पेट्रोल डीजल के दाम आसमान पर हैं, नौजवानों की उम्मीद खत्म हो रही है. किसानों की आय दोगुनी करने वाली सरकार उन्हें मरते हुए देख रही है’. पायलट ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देश की साथ गिरी है. ऐसे हालात में विपक्ष को एक होकर लड़ने की जरुरत है.
‘3 हजार किलो ड्रग्स के मुद्दे को दबाया गया’
मुंद्रा पोर्ट पर 21 हजार करोड़ की ड्रग्स पकड़े जाने को लेकर पायलट ने कहा कि, ‘इस खबर को दबाया गया है. सरकार को बताना चाहिए कि कैसे देश में ये ड्रग्स आया है. विशाखापट्टनम का कंसाइमेंट गुजरात में क्यों उतारा गया चेन्नई में क्यों नहीं’. पायलट ने पूरे मामले को राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा हुआ बताया और सुप्रीम कोर्ट के जज की निगरानी में इस मामले की जांच की बात कही. पायलट ने कहा कि, ‘गुजरात सरकार पर हमें विश्वास नहीं, गुजरात और केन्द्र सरकार अपनी गलती छिपा रहे हैं’.
यह भी पढ़ें: कैप्टन के कंधे पर बंदूक रख BJP का ‘खेला’ लेकिन किसान आंदोलन की आग में जीरो साबित होंगे ‘महाराजा’
‘कानून सबके लिए एक समान’
प्रेस कॉन्फ्रेंस में पायलट से शाहरुख खान के बेटे आर्यन से जुड़ा सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि, ‘कानून सबके लिए समान है. जांच एजेंसियों को अपना काम करने दीजिए, लेकिन आपको ये तो नजर आ रहा है गुजरात में 21 हजार करोड़ पर चर्चा क्यों नहीं हो रही है. घटना छोटी हो या रही बड़ी कानून सबके लिए बराबर है. सरकार को बताना चाहिए कि ड्रग्स कहां जा रही थी, कौन जिम्मेदार है. ये बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है साथ ही ये राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा भी है’.