‘जनता जनार्दन के दिल में बसते हैं पायलट’- भाकर, खटाना बोले- ‘अब समय आ गया है फैसले का’: सचिन पायलट कैंप के विधायक मुकेश भाकर का बड़ा बयान- जनता जनार्दन के दिल में बसते हैं पायलट, लोकतंत्र में सबसे बड़ी पावर जनता के पास और सचिन पायलट के साथ है जनता, बांदीकुई विधायक जीआर खटाना ने कहा- ‘अब समय आ गया है फैसले का, एक साल की हो चुकी है देरी, अब नहीं की जानी चाहिए देरी’, कई दिनों की चुप्पी के बाद पायलट कैंप के विधायकों के आने लगे हैं बड़े बयान, पीसीसी में संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल और प्रभारी अजय माकन के स्वागत समारोह में पहुंचे थे भाकर और खटाना

'जनता जनार्दन के दिल में बसते हैं पायलट'- भाकर
'जनता जनार्दन के दिल में बसते हैं पायलट'- भाकर

Leave a Reply