सियासी घमासान के बीच इशारों-इशारों में नुराकुश्ती, OSD to CM का ट्वीट और फोटो बने चर्चा का विषय: राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट कैंप में सुलह करवाने के आलाकमान ने तेज किए प्रयास, प्रदेश में मंत्रिमंडल फेरबदल-विस्तार के काउंटडाउन के बीच एक ट्वीट और फ़ोटो बनी चर्चा का विषय, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी लोकेश शर्मा के ट्वीट को लेकर लगाई जा रही सियासी अटकलें, लोकेश शर्मा ने ट्विटर पर लिखा- ‘तीर-तुक्के- अटकलें, गहमागहमी है बनी हुई, लो सावन भी शुरू हो गया पर बारिश का अभी पता नहीं..’, वहीं कल देर रात तक संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल औऱ प्रदेश प्रभारी अजय माकन ने की सीएम गहलोत से लंबी मंत्रणा, इस मुलाकात के बाद सीएम गहलोत ने कहा है कि आलाकमान जो फैसला करेगा उन्हें होगा मंजूर, लेकिन अभी तक ज्यादा कुछ होता नहीं दिखा रहा, इसी को लेकर लोकेश शर्मा का पायलट कैंप पर माना जा रही ट्वीट, वहीं ट्विटर पर आज पीसीसी की फोटो भी है चर्चा में, इस फोटो में पीसीसी पर दिख रहे हैं काले घने बादल

img 20210725 wa0142
img 20210725 wa0142

Leave a Reply