पायलट पहुंचे कांग्रेस के चिंतन शिविर में, कल यूपी परसों उत्तराखंड में करेंगे प्रचार: राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट पहुंचे जयपुर, होटल लीला में आयोजित कांग्रेस के चिंतन शिविर में कर रहे शिरकत, कल यूपी के चुनावी रण में फिर गरजेंगे स्टार प्रचारक सचिन पायलट, मथुरा के अदुकी में करेंगे डोर टू डोर प्रचार, फिर महोली, सलारपुर- गौतम बुद्ध नगर, बिसरख में करेंगे चुनावी रैलियां, वहीं परसो 8 फरवरी को उत्तराखंड में करेंगे चुनावी रैलियां

images (10)
images (10)
Google search engine