निर्ममतापूर्ण पिटाई से हुई दलित छात्र की मौत से आहत हुए पायलट, परिजनों को ढांढस बंधाने जाएंगे जालोर: जालोर जिले में मटकी से पानी पीने पर गुस्साए स्कूल संचालक की पिटाई से हुई दलित छात्र की मौत से व्यक्तिशः आहत हुए पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट, कल मृतक के गांव पहुंचकर परिजनों को बंधाएंगे ढांढस, मंगलवार को 2 बजे जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे पायलट, वहां सड़क मार्ग से जाएंगे जालोर के सुराणा गांव, लिखा- ‘जालौर जिले के सुराणा गाँव में छात्र इंद्र कुमार के साथ शिक्षक द्वारा निर्ममता से की गई पिटाई में मासूम को गंवाने पड़े अपने प्राण, मैं कल, 16 अगस्त को स्व. इंद्र कुमार के परिजनों से मिलकर व्यक्त करूंगा संवेदना,’ बीते रोज पायलट ने ट्वीट कर लिखा था- जालोर के निजी स्कूल में एक छात्र के साथ शिक्षक द्वारा की गई मारपीट से छात्र की मृत्यु होना है झकझोर देने वाली घटना, इस भयानक घटना की जितनी निंदा की जाए वह है कम, समाज में व्याप्त इन कुरीतियों को हमें करना ही होगा खत्म, मैं आशा करता हूँ कि सरकार और प्रशासन सिर्फ़ औपचारिक खानापूर्ति ना कर, जल्द से जल्द उचित न्याय दिलाएंगे परिजनों को