बीजेपी वाले अपने दफ्तरों में भर रहे हैं खजाना, करोडों रूपये IT-सोशल मीडिया पर हो रहे हैं खर्च- CM गहलोत: देश की आजादी के 76वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेशवासियों को दी बधाई, शहीद स्मारक पर आअयोजित ध्वजारोहण कार्यक्रम एवं तिरंगा रैली में सीएम गहलोत ने की शिरकत, इस दौरान सीएम गहलोत ने एक बार फिर जमकरसाधा बीजेपी और मोदी पर निशाना, कहा- ‘जिस गुजरात मॉडल की ये चर्चा करके सत्ता में आए थे दरअसल वो था बिलकुल फ्लॉप मॉडल, प्रधानमंत्री ने और बीजेपी ने पुरे देश को दिया धोखा, यह मॉडल तो सिर्फ बीजेपी की थी मार्केटिंग, आज है सोशल मीडिया का जमाना, बीजेपी आज करोडों रूपये IT-सोशल मीडिया पर कर रही है खर्च, हर राज्य में बैठे हैं हजारों लोग, उन्हें कांग्रेस नहीं कर पा रही है अफोर्ड, आज बीजेपी के प्रदेश और देश के लगभग हर जिले में बन रहे हैं आलिशान दफ्तर, लेकिन उनके पास ये पैसा आया कहां से, ये इलेक्टोरल बांड जो लेकर आए हैं उसके जरिये ये करेंगे देश को बर्बाद, बीजेपी वाले अपने दफ्तरों में भर रहे हैं खजाना, जबकि 2-4 प्रतिशत भी मुश्किल से मिलता है अन्य सियासी दलों को’

सीएम गहलोत के निशाने पर पीएम मोदी
सीएम गहलोत के निशाने पर पीएम मोदी

Leave a Reply