पायलट को अभी तक नहीं मिला न्याय, सरकार-पार्टी में नहीं दी नियुक्ति- आहूजा का कांग्रेस पर तंज: भाजपा के वरिष्ठ नेता ज्ञानदेव आहूजा ने पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट को लेकर दिया बड़ा बयान,कहा- ‘पायलट को अभी तक कांग्रेस पार्टी की तरफ से नहीं मिला है न्याय, सरकार या पार्टी में किसी भी तरह की कोई नियुक्ति नहीं दी गई है पायलट को, कांग्रेस के कई कार्यकर्ता और नेता भी बैठे हैं नियुक्तियों के इंतजार में, तीन साल का समय बीत चुका है समय और अब भी सरकार और प्रदेश में सैंकड़ों पद पड़े हैं खाली’, गहलोत सरकार के तीन साल पूरे होने पर कटाक्ष करते हुए आहूजा ने कहा- ‘गहलोत सरकार ने घोषणापत्र के वादे नहीं किए हैं पूरे, युवाओं को नहीं मिला है रोजगार, युवा भटक रहे हैं नौकरी के लिए, लाखों लोगों को नौकरी देना का किया था वादा, लेकिन सरकार कुछ ही हजार लोगों को दे पाई सरकारी नौकरी, प्रदेश में भ्रष्टाचार है चरम पर, एसीबी की कार्रवाई के बाद प्रदेश के गृह विभाग की ओर से नहीं दी जाती है अनुमति, जबकि गृह विभाग है खुद मुख्यमंत्री गहलोत के पास, ऐसे में साफ है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री की ठीक नहीं है मंशा