पायलट ने कल के सभी कार्यक्रम किए निरस्त, टोंक से जयपुर के लिए हुए रवाना, सियासी गलियारों में चर्चा: दो दिन के दौरे को बीच में ही छोड़ जयपुर के लिए रवाना हुए पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट, आज और कल दो दिन प्रशासन शहरों-गांव संग अभियान के तहत पट्टे वितरण का था कार्यक्रम, प्रशासन शहरों-गांवों के संग शिविर में आज लांबा कला और टोंक कृषि ऑडिटोरियम में पायलट ने बांटे पट्टे, टोंक सर्किट हाउस में कार्यकर्ताओं से की मुलाकात, आज रात सर्किट हाउस में ही रुकने का था कार्यक्रम, कल सांखना ग्राम पंचायत के पट्टा वितरण शिविर में होना था पायलट को शामिल, लेकिन अचानक ही कल होने वाले कार्यक्रम को किया निरस्त और सर्किट हाउस से जयपुर के लिए रवाना हुए पायलट, सियासी गलियारों में निकाले जा रहे अपने-अपने हिसाब से जवाब, लखीमपुर खीरी हिंसा के विरोध में कांग्रेस ने चला रखा है देशव्यापी अभियान, केंद्रीय मंत्री के इस्तीफे और मंत्री पुत्र की गिरफ्तारी की है मांग, तो क्या पायलट जा सकते हैं लखीमपुर खीरी और कांग्रेस के विरोध अभियान का कर सकते हैं नेतृत्व? वहीं कुछ लोग लगा रहे नवरात्र स्थापना पर मंत्रीमंडल विस्तार को लेकर कयास, लेकिन लखीमपुर कांड के चलते अभी मुश्किल ही है मंत्रिमंडल विस्तार

img 20211005 wa0230
img 20211005 wa0230

Leave a Reply